Thursday, May 9th, 2024

शाम के वक्त भूल कर भी ना करे ये 4 काम, लक्ष्मी माँ हो जाती है नाराज घर मे होआ सकती है दरिद्रता

हिन्दू धर्म वैसे तो कई धर्मो में अलग अलग तरीके से भगवान को पूजा जाता है। हिन्दू धर्म मे भी नियम नुसार भगवान को पूजा जाता है उनकी पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म में पूजा के वक्त भक्त भगवान की भक्ति में लीन हो जाता है और नहाधोकर साफ सुथरा होकर साफ़ स्थान पर बैठता है और भगवान की पूजा करने में लग जाता है।
इसी में कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं जो भगवान की पूजा बिना साफ सुथरा हुए बेढंग तरीके से जल्दी-जल्दी करने लगते हैं जिससे कि भगवान नाराज हो जाते हैं. उन व्यक्तियों के ऊपर भगवान की कृपा नही रहती।

वास्तुशास्त्र की माने तो हिन्दू धर्म में शाम के समय ऐसा होता है कुछ व्यक्ति घर के काम में व्यस्त रहते हैं और कुछ व्यक्ति पूजा पाठ में अब इसमें कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो शाम के समय बिल्कुल भी नही करने चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो उस घर मे माता लक्ष्मी का आगमन कभी नही होता और माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और इस कारण घर की सकारात्मकता चली जाती है। आइये आपको लेख के माध्यम से बताते हैं कोनसे है वो चार काम।

(1) शास्त्रों में शाम के समय भोजन करना गलत माना गया है। कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो शाम के वक्त अपने काम से फ्री होते हैं और शाम में भोजन करते हैं जिस कारण माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में धन की भी हानि होने लगती है. बता दे अगर आपको बहुत ज्यादा भूक लगी हो तो आप फल आहार खा सकते हैं लेकिन भोजन नहीं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको धन हानि के साथ-साथ आपका स्वास्थ भी बिगड़ सकता है।

(2) शाम के वक्त वैसे कई लोग हैं जो अपने घर को दिन में दो बार साफ करते हैं और झाड़ू लगाते हैं जिससे घर में कोई गंदगी न दिखे साफ सुथरा घर रहे। इसमें कुछ लोग भूल जाते हैं कि शाम के समय झाड़ू नही लगानी चाहिए अगर आप शाम के समय झाड़ू लगाते है तो आपके घर की सारी सकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है. अगर आपके घर के फर्श पर अगर कुछ गिर जाता है तो आप उसे कपड़े से साफ कर सकते हैं. बताया जाता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी हर घर मे पेहरा लगाने आती है और अगर शाम के समय झाड़ू लगाते देख लेती है तो वापस लौट जाती है और फिर कभी पलट कर भी नही आती है।

(3) वैसे कई व्यक्ति ऐसे भी है दुनिया में जो शाम के समय अपने काम को ख़त्म कर विश्राम करते और सोते हैं लेकिन शाम के समय सोना गलत माना गया है बता दे कि शाम के वक्त हर धर्म की पूजा होती है और उस समय कोई व्यक्ति सोता हुआ दिखता है तो उस व्यक्ति से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं जिस कारण उस व्यक्ति के घर में लक्ष्मी का आगमन नही हो पाता है।

(4) शाम के समय किसी भी पेड़-पौधे को न छुए और उसके फूल या पत्ते ना तोड़े. बताया जाता है कि शाम के वक्त पेड़-पौधे आराम करते हैं और हिन्दू धर्म मे तुलसी माता के पौधे की पूजा शाम में जल चढ़ाकर पूजा करना दीपक जलाना गलत माना गया है. तुलसी के पौधे की पूजा सुबह करना ही शुभ माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *