Thursday, May 9th, 2024

37 करोड़ का 1170 हीरो से जड़ा ताज पहन कर हरनाज संधू बनी थी मिस यूनिवर्स, मुफ्त में मिलती है ये सुविधाएं

हरनाज कौर मिस यूनिवर्स 2021 बनगई है ये बात अब पूरी दुनिआ को पता चल गई है. पर सायद सबको नहीं पता होगा की हरनाज़ का ताज बहुत ही कीमती था. इस हार में पुरे 1170 हीरे लगे हुए है. ये आज तक का सबसे महंगा ताज मन जा रहा है जिसकी कीमत 37 करोड़ के आस पास होगी. वैसे तो कई बार मिस यूनिवर्स का ताज़ पहले भी बदला जा चूका है पर अब तक का सबसे महंगा ताज भारत की हरनाज़ ने ही पहना.

दुन‍िया को अपनी मिस यून‍िवर्स 2021 दिसंबर में मिल गई है. इस साल सौंदर्य प्रतियोग‍िता के इस प्रत‍िष्ठ‍ित ख‍िताब को भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने अपने नाम किया है. इजरायल में आयोज‍ित इस समारोह में मिस यून‍िवर्स 2021 के ऐलान के बाद मिस यून‍िवर्स 2020 एंड्र‍िया मेजा ने हरनाज के सिर पर बेशकीमती हीरे का खूबसूरत ताज रक्खा.

मिस यूनिवर्स ताज की विशेस्तए

इस हीरो से चकमागते ताज की कीमत की बात करें तो इस ताज की कीमत 50 लाख अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपयों के मुताबिक 37,8790,000 रुपये यानी 37 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. जिसके बीच में 62.83 कैरेट वजन का एक ढाल-कट सुनहरा कैनरी हीरा है। ताज में पत्तियों, पंखुड़ियों और लताओं के डिजाइन सात महाद्वीपों के समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह ताज प्रकृति, शक्ति, सौंदर्य, स्त्रीत्व और एकता से प्रेरित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक का सबसे महंगा ताज 2019 में साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी, 2020 में मैक्सिको की एंड्रिया मेजा और अब मिस यूनिवर्स 2021 हर्नाज संधू के नाम है।

इस मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में पुरे 75 देश से एक से बढ़कर एक खूसूरत लड़कीओ में भाग लिया था. इन सबको पीछे छोड़ा भारत की हरनाज़ सिंधु ने जो पेशे से मॉडलिंग करती थी. हरनाज़ ने पहले पंजाब की कुछ फिल्मो में काम भी किया था. इनका कॉन्फिडेंस लेवल देखने लायक था जब उन्होंने जज के पूछे गए सवाल का बड़े की बेबाक तरीके से जवाब दिया.

हरनाज़ को मिलेगी ये सुविधाएं

अगर बात करे दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में तो मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क के मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में खुले तौर पर एक साल तक रहने की इजाजत है। उन्हें यह अपार्टमेंट मिस यूएसए के साथ बताना पड़ता है। पुरे एक साल के दौरान मिस यूनिवर्स के लिए यहां हर चीज की सुविधा है। किराना, परिवहन सब कुछ। फिर अगले साल की मिस यूनिवर्स का किताब जितने वाली को ये सुविधा मिल जाती है.

मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट और मेकअप आर्टिस्ट की टीम दी जाती है। मेकअप, हेयर प्रोडक्ट, जूते, कपड़े, ज्वैलरी, स्किनकेयर आदि एक साल के लिए दिए जाते हैं। सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफरों को मॉडलिंग में मौका देने के उद्देश्य से पोर्टफोलियो बनाने के लिए दिया जाता है। उन्हें पेशेवर स्टाइलिस्ट, पोषण, त्वचाविज्ञान और दंत चिकित्सा सेवा दी जाती है। हरनाज़ को अब  विशेष कार्यक्रमों, पार्टियों, प्रीमियर, स्क्रीनिंग, कास्टिंग में प्रवेश करने के लिए किसी अनुमति की जरुरत नहीं पड़ेगी। यात्रा विशेषाधिकार, होटल में रहना और रहने पर होने वाला पूरा खर्च भी दिया जायेगा । इतनी सुविधाओं के बाद भी मिस यूनिवर्स को दोबरा से पूरी दुनिआ घूमने को मिलेगा वो भी बिना कुछ पैसे खर्च किये बगैर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *