Thursday, May 9th, 2024

ये है दुनिया के वो क्रिकेटर जिनके पास है सुंदर और धनवान पत्नी, खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं

क्रिकेटर के पास ऐसे तो पैसे की कोई कमी नहीं होती है। क्रिकेटर्स में बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे भी हैं।जो दिखने में उतने सुंदर नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ खिलाड़ियों की पत्निया किसी परी से कम नहीं है। आज बात करेंगे हम दुनिया के उन क्रिकेटर्स के बारे में जिन की पत्नी काफी पैसे वाली और दिखने में भी बहुत खूबसूरत है

डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस फैलजन

अक्सर हम सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में सुनते रहते हैं। परंतु आज विदेश के ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी के बारे में जानेंगे। डेविड वॉर्नर की पत्नी ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि वह एक सुपरमाडॅल भी है। साल 2015 में डेविड वॉर्नर ने कैंडिस फैलजन से शादी रचाई थी। कहा जाता है कि डेविड वॉर्नर की पत्नी की खूबसूरती का पूरा ऑस्ट्रेलिया दीवाना है।इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर से शादी करने से पहले कैंडिस ने ऑस्ट्रेलियन रग्बी प्लेयर मेट हैंनजक,जर्मन फुटबॉलर ब्रैटन अंष्टा, ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर डेविड कार्नी मार्कस बैकडेटिस और मैट पुल को भी डेट कर चुकी है ।

डेविड वॉर्नर और कैंडिस फैलजन अक्सर हर टूर में साथ नजर आते हैं इन दोनों की दो बेटियां भी है बड़ी बेटी का नाम इवी है और छोटी का इंडी रे।दो बच्चों की मां होने के बावजूद कैंडिस काफी फिट है कैंडिस  एक वक्त में काफी सुर्खियों में थी। दरअसल उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ एक ट्वीट लिखा था। कैंडिस ने मार्च में हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक की सराहना न करने को लेकर भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की थी।

किरॉन पोलार्ड की पत्नी जेना

किरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के ऑल राउंडर खिलाड़ी है इस खिलाड़ी को बहुत ही गुस्सेल माना जाता है। परंतु निजी जिंदगी में यह खिलाड़ी उतना ही रोमांटिक है। किरॉन पोलार्ड का जन्म त्रिनिदाद और टोबैगो के एक मध्यम परिवार में हुआ था। पोलार्ड का लालन-पोषण अकेले उनकी मां ने की थी। पोलार्ड अपने निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। बात करें पोलार्ड के रिलेशनशिप के बारे में तो जेना के साथ 7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में दोनो ने शादी की।

साल 2005 में दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले थे। लंबे समय एक दसरे को डेट करने के बाद 25 अगस्त 2012 में दोनों ने शादी रचाई। जेना अली पोलार्ड का जन्म त्रिनिदाद और टोबैगो स्थित टैकारिगुआ में हुआ था। जेना क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है अक्सर उन्हें स्टेडियम में किरॉन पोलार्ड को चेयरअप करते हुए देखा गया है।इन दोनो के तीन बच्चे है(दो बेटे और एक बेटी)। जानकारी के लिए आपको बता दे को जेना अली पोलार्ड एक कारोबारी है।

जेपी डुमिनी उनकी पत्नी सु डुमिनी

एक इन्टरव्यू के दौरान जेपी की पत्नी सू डुमीनि ने बताया था कि कि वह जेपी के प्यार में पूरी तरह से पागल है। इसके बाद दोनों ने अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। जानकारी के लिए आपको बता दें जब दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी उसके बाद ही जेपी क्रिकेट टूर पर चले गए थे। इसके बाद 1 साल के बाद दोनों ने सगाई कर ली सगाई के बाद जब जेपी क्रिकेट टूर पर गए थे।

उस वक्त उनकी मंगेतर सू डुमिनी बहुत अकेला महसूस कर रही थी। तब उन्हें यह अहसास हुआ कि उन दोनों का रिश्ता कितना खास हो गया। 2 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने साल 2011 में शादी की। 2015 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने जिसका नाम है इसाबेला हन्ना। सू डुमिनी अपनी खूबसूरती के वजह से साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर की सबसे खूबसूरत वाइफ मानी जाती है।

विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा

सन 2013 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने शैंपू का एक ऐड किया था। जो कि 3 दिनों तक सूट हुआ था इसी बीच दोनों की दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों को प्यार का एहसास होने लगा।  आपस में बहुत सारी चीजें मिलने लगी जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने इटली में जाकर शादी रचाई। इन दोनों की शादी की खबरें उस वक्त काफी चर्चा में थी दोनों को बेस्ट कपल का दर्जा भी दिया जाता है।

आखिरी बार अनुष्का शर्मा को फिल्म जिरो में ही देखा गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। हालांकि अनुष्का शर्मा फिल्मी करियर में उतना धमाल नहीं मचा पाई।फिलहाल वह बॉलीवुड से दूर है और फिलहाल किसी भी फिल्म को साइन नहीं की है।

शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मी अहमद शिशिर

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर है जिनकी पत्नी का नाम उम्मी अहमद शिशिर है। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी। साल 2010 में शाकिब काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे। वही पर उनकी उम्मी अहमद शिशिर से पहली मुलाकात हुई थी। उम्मी का परिवार मूल रूप से बाांग्लादेशी है।जब उम्मी 10 साल की थी तभी से उनका परिवार अमेेेेरिका मैं आकर बस गया। दरअसल काउंटी क्रिकेट के सिलसिले में शाकिब अल हसन इंग्लैंड आए हुए थे। वहीं दूसरी तरफ उम्मी भी छुट्टियां मनाने इंग्लैंड आई हुई थी।

जहां पर दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे यहीं पर उनकी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों की पहली मुलाकात दोस्ती में बदल गई और धीरे-धीरे दोस्ती सेेेे कब प्यार में बदल गई यह उन्हें खुद भी पता नहीं चला। समय के साथ-साथ दोनों का प्यार गहरा होता चला गया। इसके बाद दोनों ने शादी करनेे का फैसला लिया। इसके बाद 12 दिसंबर साल 2012 मैं दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 2015 मैं दोनों एक बेटी केे माता पिता बने जिसका नाम उन्होंने अलाइना हसन ऑबरे रखा।

युवराज सिंह और हेजल कीच

एक बार द.कपिल शर्मा के शो में युवराज सिंह और हेजल कीच मेहमान बन कर आए थे। इसी दौरान उन लोगो ने अपनी निजी जिंदगी के बारे कुछ बातचीत की। बातचीत के दौरान युवराज ने बताया की करीब डेढ़ साल तक हेजल उनसे मिलने तक मना करती रही। जब हेजल से वह पहली बार मिले थे तो उन्हे हेजल की चलने की चाल एक लड़के के जैसी लगी। हेजल से जुड़ी और भी कई दिलचस्प बातें युवराज ने बताएं जैसे कि “पहली बार जब युवराज ने हेजल को कॉफी के लिए बोला तो उन्होंने हां कर दिया और जिस दिन कॉफी पीने जाना था उस दिन उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ करके रख दिया था”।

युवराज सिंह ने जब हैजल को प्रपोज किया था तब हैजल ने कहा था कि ठीक है “मैं देखती हूं”युवराज के प्रपोजल को स्वीकार करने में करीब 3 साल लगा दिया था हेजल ने। युवराज का कहना है कि प्रपोज स्वीकार करने के 3 साल बाद भी उन्होंने 1 साल लटका कर रखा था।हालांकि बहुत सारे उलझनो के बाद साल 2016 में दोनों ने शादी रचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *