Wednesday, May 15th, 2024

सोनू सूद फिर बने मसीहा, एक बच्ची के पैरो की हालत देख उठाया बहुत बड़ा कदम

बॉलीवुड के में बहुत से एक्टर्स है जिन्हे लोग हीरो भी बोलते है. पर उनमे से कुछ ही एक्टर्स है जो असल जिंदगी में भी एक हीरो की तरह लोगो की मदद करते है. सोनू सूद बाले ही फिल्मो में विलेन का रोल करते हो पर असल जिंदगी में लोग उन्हें मसीहा से काम नहीं मानते है.

लॉकडाउन एक ऐसा समय था जब लोगो को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा था. सबसे ज्यादा तकलीफ मजदुर वर्ग के लोगो को हुई थी जो रोज कमाई करते और अपना घर चलते थे. लॉक डाउन ऐसे ही लोगो को घर पहुंचने का जिम्मा सोनू सूद ने लिया था और बसों का इंतज़ाम करके उनके अपने अपना घर पहुंचाया था.

मात्र 10 साल की उम्र

आज भी सोनू अपने महान कार्य मे पीछे नहीं हटे है और फिर से साबित किया है की वे एक नेक दिल इंसान. मिल रही खबरों की मने तो सोनू सूद ने अब एक 10 वर्ष की बच्ची के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. यह बच्ची अपने एक पैर से कूद कूद कर स्कूल जाती है ताकि पढ़ाई कर सके और अपनी गरीबी को दूर कर सके.

आपको जानकारी के लिए बता दें सोनू सूद एक बार भी दरिया दिली दिखते हुए बच्चे की सहायता की और उसकी जानकारी को अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट के द्वारा बताते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा,”अब यह अपने एक पैर नहीं दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया”.

सोनू सूद के बड़े दिल को देखते हुए भारत में लोग उनकी बहुत सराहना कर रहे है. सोनू सूद ने इससे पहले बिहार के सोनू कुमार की भी सहायता की थी. जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ था. ऐसे ही सोनू समाज सेवा का काम करते रहते है और लोगो के असली हीरो बने हुए है.

एक पैसे एक करती है 1 किलीमीटर का सफर

बिहार के जमुई की यह बच्ची का हौसला इतना ससक्त है की मुसीबतों में भी पराजय क्या होता है ये नहीं जानती. इसका सपना है की ये एक टीचर बने. इसके लिए बच्ची एक पैर से एक किलोमीटर का रास्ता तय करती है. ताकि स्कूल जाकर पढ़ाई कर सके. इसका सपना है की ये गरीब बच्चों को पढ़ा सके ताकि उन्हें कभी शिक्षा की कमी न हो. इस बच्ची की उम्र मात्र 10 वर्ष है और इसका नाम सीमा है. वह फतेहपुर गांव में रहती है जो नक्स’ल प्रभावित इलाका है. एक हा-दसे ने सीमा से उसके पैर छीन लिए लेकिन हौसला अभी भी बुलंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *