Wednesday, May 15th, 2024

खिलाड़िओ को स्टेडियम से निकाल कर कुत्तो को घुमाने वाले IAS का हुआ ट्रांसफर, खुद लद्दाख तो पत्नी का अरुणाचल प्रदेश में तबादला

दिल्ली में एक IAS अफसर काफी सुर्खिओ में है. उनपर आरोप लगा है की वे अपने कुत्ते को स्टेडियम में आराम से टहला सके इसके लिए खिलाड़िओ और कोच को स्टेडियम से निकाल दिया जाता था. ये मामला दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम का है जहा एक आईएएस जोड़ा रोज साम में अपने कुत्ते को टहलने लता था इस दौरान प्रशिक्षु खिलाड़ियों को बाहर रवाना कर देने के मामले में विवादों में घिरे आईएएस दंपति को देश के दो कोने में भेजा जा रहा है.

एक लद्दाख तो दूसरी हुई अरुणांचल ट्रांसफर

आपको बता दे की आईएएस संजीव खिरवार को लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश के लिये रवाना होने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की कार्रवाई नौकरशाह संजीव खिरवार पर एथलीटों को अपने दैनिक प्रशिक्षण को जल्दी खत्म करने के लिए मजबूर करने के आरोप के बाद आई है ताकि वह त्यागराज स्टेडियम में अपने कुत्ते के साथ शाम की सैर कर सकें।

गुरुवार को, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईएएस जोड़ी संजीव खैरवार और रिंकू दुग्गा को दिल्ली से स्थानांतरित कर दिया, क्योंकि एथलीट को राजधानी केलवार के त्यागराज स्टेडियम में प्रशिक्षण जल्दी खत्म करने के लिए मजबूर किया गया था। उस पर आरोप लगाया गया है। दोनों एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के अधिकारी है.

गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, खैरवार, जो दिल्ली सरकार में पहले सचिव (राजस्व) थे, को लद्दाख स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि दुगा को अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया गया।

9 की जगह 7 बजे ही खिलाड़िओ को निकाल दिया जाता था

बता दें, इंडियन एक्सप्रेस ने आज एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें बताया गया कि आईएएस का दंपती अपने कुत्ते को रात में खेल के मैदान में टहलने के लिए ले गया। उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं थी, इसलिए उन्होंने शाम 7 बजे स्टेडियम को बंद करने का फैसला जारी किया. इससे पहले स्टेडियम रात नौ बजे तक खुला रहता था।

उसके बाद, एथलीटों ने प्रशिक्षण के साथ संघर्ष करना शुरू कर दिया। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली वैसे ही आईएएस अफसर की सोशल मीडिया पर कीर किरी होना सुरु हो गई. केंद्र सरकार की भी आलोचना हुई थी. आज रात तक केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए साबित कर दिया है कि मोदी और शाह के नेतृत्व में किसी भी तरह ही मन मानी नहीं सही जायेगी और अगर होती है तो उनपर सख्त करवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *