Tuesday, May 14th, 2024

एक ही नोट्स से की UPSC की तैयारी, एक ही घर की दोनों बहनें बनी IAS

सिविल सर्विसेज की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। एक ias ऑफिसर बनना हर एक व्यक्ति का सपना होता है। परंतु अगर एक ही घर की दो बेटियां एक साथ ias की परीक्षा पास कर जाए तो इससे ज्यादा गर्व की बात और क्या होगी। यह कहानी है दिल्ली की दो बहनों की जो एक साथ पढ़कर बनी आईएएस ऑफिसर। दिल्ली के रहने वाले सुशील जैन की दो बेटियां हैं अंकिता और  वैशाली। उनकी दोनों ही बेटियां एक साथ ias की परीक्षा पास की सुशील जैन की बेटी अंकिता जैन ने आईएएस की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की और वैशाली जैन ने 21 वी रैंक हासिल की। जानकारी के लिए आपको बता दें सुशील जैन एक व्यापारी है।

 

अंकिता जैन का सपना था IAS बनने का

अंकिता ने दिल्ली के ही स्कूल से 12 वी तक कि पढ़ाई कंप्लीट की उसके बाद बीटेक की  डिग्री लेकर एक कंपनी में नौकरी करने लगी। परंतु अंकिता का बचपन से ही सपना इसलिए उन्हे नोकरी मैं में नही लगा जिसके बाद उन्होंने नोकरी छोड़ सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई।उसके बाद साल 2017 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की। अंकिता को ये सफलता आसानी से नही मिली बल्कि वो पहले प्रयास में असफल हो गई थी

उसके बाद दूसरी परीक्षा मैं उन्हें अच्छी रैंक नही मिली।उनका Drdo में भी सिलेक्शन हुआ लेकिन उनका वहा भी मन नहीं लगा। अंकिता का IA&AS में भी सेल्क्शन हुआ परंतु अंकिता को तो बनना था सिर्फ ias ही इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर के आखिकार तीसरी रैंक लाकर ias की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई।

दूसरी बहन रक्षा मंत्रालय की अधिकारी

अंकिता की छोटी बहन वैशाली जैन रक्षा मंत्रालय में अधिकारी थी।दोनो बहनों ने एक साथ यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की थी जिसके बाद दोनो का सलेक्शन साथ मे ही हुआ। दोनो बेटियो के इस सफलता को देखकर सुशील जैन का दामन खुशियों से भर गया।अंकिता और वैशाली दोनो समाज के लिए एक प्रेरणा है।जानकारी के लिए आपको बता दें दोनो ias बहनों की मां विषेली जैन एक गृहणी है जिन्होंने हमेसा अपनी दोनो बेटियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *