Tuesday, May 14th, 2024

UPSC में टॉप कर के श्रुति शर्मा ने रच दिया इतिहास, 4 साल की कड़ी मेहनत से बन गई IAS अफसर

बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ( Shruti Shrma )ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 में टॉप रैंक हासिल करके अपना और अपने परिवार का नाम ऊंचा कर दिया है. श्रुति शर्मा का रोल नंबर 0803237 जिसे कोई भी यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल UPSC Exam में लड़कीओ ने बाजी मार ली है. टॉप के 3 स्थानों पर लड़कीओ के ही नाम है.

श्रुति शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम में 177 महिलाओं और 508 पुरुषो के साथ कुल 685 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. आपको बता दे की टॉप 25 में 15 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. टॉप 3 में श्रुति के अलावा अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान और गामिनी सिंघला को तीसरा स्थान हासिल हुआ है.

घंटो तक करती थी UPSC Exam की तयारी

सिविल सर्विस की तैयारी के लिए श्रुति ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंश्यिल कोचिंग एकेडमी से UPSC की तयारी की थी. श्रुति शर्मा ने कहा कि, इस सफर में उनके माँ और पिता के साथ उनके दोस्तों ने भी उनकी काफी मदद की. उन्होंने ये भी बताया की लगातार पढाई करने से ही उन्हें सालता मिली है. श्रुति शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा को अपना पहला विकल्प चुना था. उन्होंने कहा, ‘शिक्षा और महिला सशक्तिकरण मेरे दो अहम क्षेत्र रहेंगे.’

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>सपने और समर्पण एक शक्तिशाली संयोजन हैं।<br>अपनों के साथ सुकून के पल☺️ <a href=”https://t.co/g57Ywct7oN”>pic.twitter.com/g57Ywct7oN</a></p>&mdash; IAS Shruti Sharma (@IAS_ShrutiShrma) <a href=”https://twitter.com/IAS_ShrutiShrma/status/1532769557513109504?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 3, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

श्रुति शर्मा दिल्ली में ठहर कर पढ़ाई कर रहीं थी. उनका ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हुआ है. आयोग ने बताया की 244 कैंडिडेट ऐसे है जिन्होंने ने सामान्य वर्ग से सफता प्राप्त की है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 73, अन्य पिछड़ा वर्ग के 203, अनुसूचित जाति के 105 और अनुसूचित जनजाति के 60 अभ्यर्थी सफलता प्राप्त की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *