Monday, May 13th, 2024

पिता करते है खेती बाड़ी, बेटी बन गई देश की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट, जमीन बेच कर पिता ने किया बेटी का सपना पूरा

अगर ने ने सोच लिया है की आप आशमानो को छू कर रहेंगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता. अपनी लगन और मेहनत से गुजरात के एक किसान की बेटी ने मात्र 19 साल की उम्र में पायलट उन सभी की बोलती बंद करदी जो सोचते है बेतिया कुछ ख़ास नहीं कर सकती. इस बात के श्रेय उनके पिता को भी जाता है जिन्होंने अपने बेटी को उसका सपना पूरा करने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी.

मैत्री पटेल गुजरात के सूरत के शेरडी गांव की है. उन्होंने अपनी हवाई जहाज उड़ने की ट्रेनिंग अमेरिका जाकर ली थी. उनका बचपन से ही पायलट बनाने का सपना था. उनके पिता पैसे से किसान है और सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में भी काम करते हैं. उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई Metas Adventist School से पूरी की उसके बाद ही वे पायलट बनाने की ट्रेनिंग लेने चली गई.

आपको बताता दे की एक पायलट बने के लिए किसी भी कैंडिडेट 18 महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. पर मैत्री ने यह काम 12 महीनों में ही कर दिया. अब उन्हें कमर्शियल प्लेन उड़ाने का लाइसेंस भी मिल गया है. जब वे 8 साल की थी तभी से उनका मन था की वे एक पायलट बने और हवाई जहाज उड़ाए. उनका ये सपना 11 वर्ष बाद ही पूरा हो गया जब वे 19 साल की हो गई.

पिता का भी था सपना बेटी भरे ऊंची उड़ान

मैत्री के पिता कांतिलाल पटेल का भी सपना था की उनकी बेटी एक पायलट बने और आसमान की उचाईयो तक पहुंचे. वे सब भी किसी एयरोप्लेन को उड़ान भरते देखते तो मन ही मन सोचते की एक दिन उनकी बेटी भी अपनी उड़ान भरेगी. मैत्री ने कहा की, ‘ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मैंने अपने पिता को फोन कर अमेरिका बुलाया और फिर 3500 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भरी। ये मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा पल था।’ अब अगर उन्हें भारत में भी हवाई जहाज उड़ाना है तो भारत में कुछ ट्रेनिंग और एग्जाम देने होंगे उसके बाद वे भारत में भी अपनी उड़ान भर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *