Sunday, May 12th, 2024

रिटायर्ड ड्राइवर की हुई अद्भुत विदाई, खुद ADM ने गाड़ी को फूलों से सजवाया और ड्राइवर बन उन्हें घर तक छोड़ा

दुनिया में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बिना खून के रिश्ते के ही उस रिश्ते को बखूबी निभाना जानते हैं। जरूरी नहीं कि खून का ही रिश्ता हो रिश्तो में सम्मान और मर्यादा रखना जरूरी होता सामने वाले के प्रति प्रेम भाव रखना है जरूरी होता है। ऐसे ही आज एक ड्राइवर की अनोखी विधायक के बारे में बताएंगे जिनका रिटायरमेंट होने पर उन्हें बहुत ही अनोखे तरीके से विदा किया गया एडीएम ने गाड़ी को फूलों से सजाया और खुद ड्राइव कर ड्राइवर को उनके घर तक छोड़ने गए।

एक रिटायर्ड ड्राइवर की अनोखी विदाई

जानकारी के लिए आपको बता दें,बाड़मेड़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ADM OMPARKASH VISHNOI के कार को चलाने वाले सरकारी ड्राइवर मदन दास कई सालों से ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। उनके रिटायरमेंट पर खुद एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने मदन दास के ऐसी विदाई कराई जिसे वह जीवन भर याद रखेंगे दरअसल मदन दास के रिटायर्ड होने पर एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई उनको गाड़ी में अपनी सीट पर बैठा कर खुद ड्राइव कर उन्हें घर तक छोड़ कर आए यह मदन दास के लिए बहुत ही सम्मानित और सुखद भरा पल था जिसे देखकर वह काफी भावुक हो गए।

40 साल तक किया सरकारी ड्राइवर की नौकरी

जानकारी के अनुसार मदन दास  के40 साल तक कारी ड्राइवर की नौकरी की। 40 वर्षों तक वह साहब के आने पर गेट खोल कर उन्हें सम्मान पूर्वक बिठाना उनकी आदत बन चुकी थी उस पद पर आने वाले प्रत्येक साहब हर आदेश का पालन भी किया परंतु जब मदन दास के रिटायरमेंट के बाद उनके साहब ने उनके लिए गाड़ी का गेट खोला तो वह भावुक हो गए।उनके साहब ने खुद ड्राइवर के सीट पर स्टडिंग संभाला और उन्हें घर तक कर सम्मान पूर्वक विदाई दी।

एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई

हम लोग जीवन में अक्सर ऐसे अफसर को देखते हैं जो बहुत ही कड़क मिजाज के होते हैं वह अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर अरे अपने सख्त मिजाज के लिए जाने जाते हैं कल तो कुछ ऐसे भी अधिकारी है जो शांत और सोशल स्वभाव के होते हैं ऐसे ही बाड़मेर के एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने खुद अपने रिटायर्ड डराइवर को सम्मान पूर्वक उनके घर पहुंचा कर विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *