Tuesday, May 14th, 2024

छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने UPSC Exam में हासिल किया 45वां रैंक, बनेंगी IAS अधिकारी

यूपीएससी में छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने 45 वी रैक प्राप्त करके पुरे राज्य का नाम रोशन कर लिया है. श्रद्धा शुक्ला Shraddha Shukla रायपुर की रहने वाली है जिन्होंने ऑल इंडिया 45 वी रैंक प्राप्त हुई है. उन्हें अब पुरे देश से बधैया भी मिला सुरु हो गई है. मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धा शुक्ला को बधाई दी है। राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी को आप पर बहुत गर्व है।

ये ऐसा रैंक है की श्रद्धा ने IAS अधिकारी बनाना लगभग टॉय कर लड़िया है. ये रिजल्ट सोमवार की दोपहर को जारी हुए जिसके बाद से ही उनके घर में खुशी की लहार दौड़ गई. इसके पहले उन्होंने २ बार और भी कोसिस की थी पर तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने यह सफलता हासिल की. उनकी उम्र मात्र 23 वर्ष की है और उनका चयन इससे पहले अकाउंट एंड टेलीसर्विसेज में हो चुका है.

अपने सहर रायपुर में ही रहकर उन्होंने यूपीएससी की सारी तैयारी की थी. श्रद्धा के पिता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख हैं जिनका नाम सुशील आनंद शुक्ला है. वे काफी समय से छत्तीसगढ़ कांग्रेश के प्रवक्ता भी रहे है.

अपनी बेटी के यूपीएससी एग्जाम में 45 स्थान पाने बाद सुशील आनंद ने कहा, “उनका सर आज गर्व से और ऊंचा हो गया है. अब्द जब श्रद्धा का चयन हो गया है तभी से उन्हें बधाई देने वालो की होड़ सी लग गई है. श्रद्धा ने न्यूज़ 18 से बातचीत में इंटरव्यू देते हुए कहा, “हमसे आईएएस की कार्यशैली व कलेक्टर बनने पर गंभीर परिस्थितियों से निपटने के तरीके व अन्य सवाल पूछे गए थे. इससे पहले यूपीएससी के चयनित की दूसरी सूची में उनका नाम था. लेकिन चयन नहीं हुआ था”.

अगर हम श्रद्धा शुक्ला की सुरुवाती पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने रायपुर के एमजीएम स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा आरंभ की थी। उसके बाद पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की. श्रद्धा ऑनलाइन भी UPSC की तैयारियां की और सभी प्रयासों के बाद आज उन्हें सफलता प्राप्त हो गई है जिससे वे और उनका परिवार काफी खुश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *