Thursday, May 9th, 2024

ससुर थे मुख्यमंत्री और खुद है एक्ट्रेस, फिर भी पैदल जाती है बच्चो को स्कूल छोड़ने, पैसे का नहीं है गुरुर

आम तौर पर देखा गया है की थोड़े से पैसे आजाने के बाद बहुत से लोगो के तेवर थोड़े बदले बदले से होने लगते है. पर बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो जितने भी पैसे वाले या पावरफुल हो जाये उनके अंदर किसी भी तरह का घमंड नहीं आता. हम बात कर रहे है मशहूर एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा जिनकी शादी पोलिटिकल घराने में हुई है.

घर में अगर कोई छोटे मोटा मोटा बन जाता है तो अक्सर लोगो का रुतबा जैसे सातवे आसमान पर पहुंच जाता है. पर जेनेलिया की शादी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देसमुख के लड़के रितेश देशमुख से हुई है. आज विलासराव देसमुख इस दुनिया में नहीं है और विलासराव देसमुख 14 अगस्त 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह गये थे.

जरा सा भी नहीं है घमंड

खुद जेनेलिया डिसूजा एक खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री है जोकि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की एक बहुत ही जनि मानी हस्ती है. इतना कुछ होने के बावजूत उनके अंदर जरा सा भी घमंड देखने को नहीं मिलता है. उनके ससुर उस समय के मुख्यमंत्री थे फिर भी वे किसी तरह का दिखावा नहीं करती है.

रितेश देशमुख भी पॉलिटिक्स से दूर अपना ाक्रीर एक्टिंग में बनाया. आज वे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ओं की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने ने कई हिट फिल्मो में भी काम किया है जैसे की हॉउसफुल और मस्ती. पत्नी की तरह उनमे भी कोई घमंड नहीं दीखता है.

जेनेलिया डिसूजा के ससुर स्वर्गीय विलासराव देशमुख इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता थे और उन्होंने पॉलिटिक्स में खूब नाम कमाया था. इतना पावर होने के बाद भी जेनेलिया ने इस बात का कभी फायदा नहीं उठाया.

टॉप एक्ट्रेसेस में से थी एक

जेनेलिया डिसूजा ने साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में इंटर्यि ली थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया था. एक समय में जेनेलिया डिसूजा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में लिस्ट में होने लगी थी. इनका बॉलीवुड करियर बेहद ही शानदार गुजरा है.

जेनेलिया की जिंदगी आम लोगो की तरह सिंपल और सादगी से भरा हुआ है. यहाँ तक की उन्हें कई बार पैदल ही अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जाते हुए देखा गया है. रिपोर्ट के अनुशार ये रोजाना ऐसा करती है. इसके साथ वे अपने पति रितेश के साथ भी पैदल ही गयम जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *