Thursday, May 9th, 2024

तो इस वजह से रतन टाटा ने नहीं की अभी तक शादी एक इंटरव्यू के दौरान हुआ खुलासा

भारत के सबसे और महान उद्योगपतियों में रतन टाटा का नाम सबसे पहले आता है रतन टाटा ने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं और इस देश के लिए भी उन्होंने बहुत कुछ किया है इस देश के लोग भी उनको बहुत सम्मान देते हैं अगर बात करें टाटा ग्रुप की तो आज टाटा ग्रुप जिस मुकाम पर है वह रतन टाटा की ही वजह से है इसके बावजूद हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर रतन टाटा ने अब तक शादी क्यों नहीं की तो आइए जानते हैं इसकी क्या वजह है?।

अमेरिका में करना चाहते थे शादी, परंतु भारत आना पड़ा भारी

एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा ने बताया कि ऐसा नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहते थे। वह 4 रिलेशनशिप रह चुके है एक बार जब वह अमरीका में थे उस वक्त वह सच में शादी करना चाहते थे।मगर कुछ कारणों से उनके शादी नहीं हो सकी। जिसके बाद रतन टाटा ने भारत आने का फैसला किया यह फैसला उनके लिए भारी पड़ गया। वह जिस से शादी करने वाली थे। वह दोनों अलग हो गए। इसके बाद फिर रतन टाटा अपने कामों में ही आगे बढ़ गए।

अपने कामों को वह इतना महत्व देने लगे कि उनकी शादी और लव लाइफ की उम्र ही निकल गई ।जिस वजह से वह जिंदगी भर कुंवारे ही रह गए उनका कहना है कि “अच्छा हुआ जो मेरी शादी नहीं हुई वरना इससे और भी ज्यादा मुश्किल आती” उनका मानना है कि उनके लाइफ में जो कुछ भी हुआ वह अच्छा हुआ उनको इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि वह शादी नहीं कर पाए।

हमेशा इमोशनल होकर देश के लिए लेते हैं फैसला

रतन टाटा हमेशा से काफी इमोशनल प्रवृत्ति के व्यापारी रहे हैं। उन्हीं के मेहनत के बदौलत आज टाटा ग्रुप कई गुना बड़ा हो गया है और टाटा मोटर्स की महत्व  का अंदाजा तो इस बात से ही लगा सकते हैं कि सड़कों पर अधिकतर गाड़ियां टाटा मोटर्स की ही चलती है।

टाटा ग्रुप के साथ-साथ कई बड़े-बड़े एरोप्लेन कंपनियों का भी अधिक ग्रंथ किया गया जो उनको हमेशा फायदे में रखा। टाटा ग्रुप जैसी दर्जनों कंपनियां चल रही ह जो विदेशी है लेकिन उनको आज एक भारतीय ग्रुप चला रहा है। ताज होटल से लेकर रेंज रोवर के अधिग्रहण तक उनके जीवन में कई बड़ी बड़ी उपलब्धि रही है।

नए-नए स्टार्टअप इंडिया में रुचि

रतन टाटा स्टार्टअप और रीसर्च में काफी रुचि रखते हैं। हालांकि उन्होंने टाटा ग्रुप का काम नहीं छोड़ा है वह साइंस स्पेशल कार्यों के लिए काफी पैसा देते रहते और नए-नए स्टार्टअप इंडिया मे इन्वेस्ट भी करते हैं जिससे देश का माहौल बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *