Sunday, April 28th, 2024

फिलीपींस की लड़की को आया बिहार के छोरे से प्यार, विदेश से सीधे गोपालगंज आपहुची विदेशी दुल्हनिया

भारत में शादी का सीजन चल रहा है. चाहे प्रेम विवाह हो या परिवार द्वारा कराया जा रहा अरेंज मैरिज, सभी में अपने शादीयो  की ख़ुशी है. ऐसे में एक दिलचसप शादी की खबर आरही है जहा पर स्पेशल वीसा के साथ फिलीपींस की वेलमुन डुमरा अपनी शादी के लिए बिहार के गोपालगंज पहुंची. वहाँ उन्होंने धीरज नाम के युवक से धूम धाम से शादी रचा ली है.

18 मई की रात में गोपालगंज के मुरार बतराहा गांव में यह शादी संपन्न हुई. यहाँ एक प्रेमी जोड़ा शादी के एक पवित्र रिश्ते में बंध गया. वेलमुन डुमरा एक पढ़ी लिखी फिलीपींस की नागरिक है. डुमरा को हिंदी जरा सी भी नहीं आती है न ही उन्हें हिंदू धर्म के रीति रिवाज का पता है, फिर भी वो अपने प्यार के लिए बिहारी प्रेमी धीरज प्रसाद के साथ हिंदू रीति-रिवाज से और पुरे हिन्दू परंपरा के साथ शादी रचा ली.

दोनों करते थे फिलीपींस में नौकरी

मिल रही जानकारी के मुताबिक धीरज और डुमरा दोनों फिलीपींस में नौकरी करते हैं. दूल्हा बने धीरज फिलहाल वहां एक होटल में मैनेजर हैं जबकि डुमरा मार्केटिंग स्टाफ थी. इसी दौरान दोने में प्यार का सुमार चढ़ा और दोनों ने शादी करने एक दूसरे को वादा कर दिया.

शादी का वादा पूरा करने के लिए फिलीपींस की लड़की धीरज के पास आ पहुंची. इसके लिए उसने स्पेशल वीसा लिया. लड़की के माता-पिता को वीसा नहीं मिल पाए इसकी वजह से वे शादी में शामिल नहीं हो पाए. डुमका ने बताया की अब वह दोनों एक साथ ही रहेंगे.

धीरज प्रसाद का पूरा परिवार और गांव के लोग इस शादी से बहुत खुश हैं. शादी में शरीक हुए लोगो ने कहा की अब दुनिआ बदल गई है. इस दुनिआ के हिसाब से ही हमे भी बदलना होगा. प्रेम किसी भारतीय से हो या सात समुन्दर पार किसी विदेशी लड़की से, परिवार वालो को उनका साथ देना चाहिए. धीरज के भाई पंकज भी इन दोनों की शादी से काफी खुस दिखे और इन्होने कहा की धीरज ने शादी का फैसला करके बहुत सही निर्णय लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *