Sunday, April 28th, 2024

नहीं है दोनो हाथ, उसके बावजूद पुरे लगन से एक माँ दोनो पैर से कर रही अपने बच्ची का परवरिश

दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है, कहते हैं हमारे जिंदगी की सबसे पहले गुरु मां ही होती है। इसके बावजूद हम अपनी मां को कोई गुरु दक्षिणा भी नहीं दे सकते। अगर हम अपनी पूरी जिंदगी की कमाई भी अपनी मां को दे तो भी मां का कर्ज पूरा नहीं कर सकते।मां किसी भी परिस्थिति में हो अपने बच्चों का देखभाल करना नहीं छोड़ती।इसलिए हमें भी मां को वह हर खुशी देनी चाहिए जिसकी वह हकदार होती है क्योंकि मां अपने बच्चे को देख करके ही मुस्कुराती है।

मां एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसके बारे में शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कहते हैं भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है जिनके नसीब में मां नहीं होती उसके जिंदगी बहुत ही बदनसीब होती है।मां अपने बच्चे के ही खुशी में खुश होती है वह अपने बच्चों के गलतियों को पापा से छुपा कर उनके डांट से भी बचाती है।

मां एक ममता का आंचल है जो हर तूफान से बचाता है और लड़ना भी सिखाता है। नहीं एक मां के बारे में आज आपको बताएंगे जो खुद बिना हाथ के जन्मे थे और उन्होंने ना सिर्फ अपने पैरों पर खड़े होकर दिखाया बल्कि अपने 3 साल के बच्चे को भी संभाला मां के इस जज्बे को हम सबका सलाम है।

एक मां का संघर्ष और उनका जज्बा

बेल्जियम के रहने वाली सराहा तालवी का जन्म बिना दोनों हाथों के ही हुआ था वह जन्म से ही दोनों हाथों के बगैर सिर्फ पैरों पर खड़े होकर रही। जब इनकी बेटी हुई तो उन्होंने बिना दोनों हाथों के उसकी पूरी देखभाल की हुए अपनी 3 साल की बच्ची के छोटे बड़े सारे काम खुद ही करती है। जानकारी के लिए आपको बता दें वह इन सारे कामों को अपने दोनों पैरों से करती है।वह अपने बच्चे को नहलाने बाल सुखाने और तैयार करने से लेकर उसके लिए खाना बनाने का काम भी खुद ही करती है।

अपनी बच्ची के जन्म के बाद हुआ उसे उठाने में थोड़ा डरती थी।लेकिन अब वह अपनी बच्ची को बिस्तर से उठाने से लेकर स्कूल भेजने तक खुद ही सब बिना हाथों के करती है उनकी बेटी का नाम ले लिया है वह भी यह समझ चुकी है कि उसकी मां कुछ अलग ही है पहले वह अपने बच्चे के कामों में अपने पति से मदद लेती थी लेकिन अब अपने बच्चे के लिए वह खुद से यह सब करना चाहती है वह अपनी जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *