Sunday, April 28th, 2024

9 सरकारी नौकरी निकालने के बाद भी नहीं रुकी इस बेटी की रफ़्तार, अब IAS अधिकारी बनने की है जिद

सरकारी नौकरी की चाहत हर एक विद्यार्थी को होती है जिसे जीवन में कक कर दिखाना होता है. सरकारी नौकरी पाना मुश्किल जरूर हो सकता है पर नामुमकिन बिलकुल नहीं. अगर आप कड़ी मेहनत करते है और अपने लक्ष्य पर एकाग्रता बनाये रखते है तो कोई भी ये मुकाम हासिल कर सकता है. इस बात को साबित कर दिया है एक महिला ने जिसने ना केवल १ सरकारी जॉब हासिल किया बल्कि उन्हें 9 -9 सरकारी नकारिया मिल गई.

सीकर जिले के एक छोटे से गांव सिहोट की रहने वाली प्रमिला नेहरा ने महज 26 की उम्र में एक नहीं बल्कि 9 बार सरकारी नौकरी हासिल कर ली है. इनके पिता का नाम रामकुमार नेहरा व माता का मनकोरी देवी हैं. इनके पिता एक किसान है और माता एक हाउस वाइफ है जो घर का ख्याल रखती है. इनके भाई पुलिस में है. आपको बता दे की इन्होने ने 5 सालो 7 नौकरिया छोड़ दी है वो भी सब सरकारी. 2021 में इन्होने आखिरी नौकरी छड़ी थी.

अपने जीवन में प्रमिला अब तक 9 बार सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा दी है. व्याख्याता भर्ती परीक्षा से लेकर पटवारी, ग्रामसेवक, महिला पर्यवेक्षक, पुलिस कांस्टेबल, एलडीसी की परीक्षा पास कर चुकी है। लेकिन उन्होंने सभी को छोड़ दिया. अभी प्रमिला एक सरकारी स्कूल में बतौर सीनियर टीचर के रुप में बच्चों को पढ़ा रही है. ये इनकी 9वी नौकरी है.

खुद टीचर, पति दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल

आपको बताते चले की प्रमिला नेहरा की शादी हो चुकी है. सीकर जिले के बोदलासी गांव के राजेंद्र प्रसाद रणवा से इनकी शादी हुई है. वे दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल के तौर पर नौकरी करते है. आपको ये जान कर हैरानी होगी की प्रमिला ने ये सारी परीक्षाएं अपने शादी के बाद ही पास की है. इनमे इनके पति और ससुराल वालो की ख़ुशी भी शामिल है. घर के काम और अपनी नौकरी ये बखूबी निभाती है. इनके ससुराल वाले भी इनका खूब सपोर्ट करते है.

प्रमिला ने पहली सरकारी नौकरी साल 2015 में थर्ड ग्रेड टीचर के रूप में हासिल की थी। कुछ समय के लिए इस नौकरी को ज्वाइन करने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया था। जिसके बाद उन्होंने पटवारी, ग्राम सेवक, एलडीसी व महिला सुपरवाइजर की परीक्षा पास कर ली। हर एक नौकरी इन्होने दो महीने, तीन महीने तक ही जारी रखा।

पिछले साल 2020 में राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित व्याख्याता भर्ती में प्रथम श्रेणी शिक्षक परीक्षा में पास की। तब से आज तक वे ये नौकरी कर रही है। परन्तु वे जल्द ही इस नौकरी को भी छोड़ने की तयारी कर रही है। उनका लक्ष्य थोड़ा बड़ा है जिसमे उन्हें आरएएस व यूपीएससी परीक्षा पास करना है.

प्रमिला नेहरा की कुल 9 सरकारी नौकरी

1. एसएससी जीडी
2. राजस्थान पुलिस
3. महिला सुपरवाइजर
4. एलडीसी
5. ग्राम सेवक
6. पटवारी
7. थर्ड ग्रेड टीचर
8. वरिष्ठ शिक्षिका
9 . फर्स्ट ग्रेड टीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *