Wednesday, May 8th, 2024

रेलवे का नया नियम रात 10 बजे के बाद TTE नहीं करेगा टिकट चेक, जानिए टिकट चेक करने का टाइम

भारतीय रेलवे का सफर यात्रियों के लिए काफी सेफ और काफी अच्छा माना जाता है. वैसे तो भारत में ज्यादातर लोग कहीं आने जाने के लिये रेलवे का उपयोग करते हैं. रेलवे में काफी चीजे उपलब्ध होती है रेलवे में खाने पीने की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गयी है और बहुत सी सुविधा यात्रियों के लिए ट्रेन में होती है ज्यादातर लोग रेलवे का सफर करना अत्यधिक पसन्द करते हैं।

कम लोगो को है जानकारी

ट्रेन  में सफर करने के लिए इसमें तीन प्रकार के कोच होते हैं जनरल,ऐ०सी,स्लीपर, जिसमे ऐ०सी वाले कोच में काफी सुविधा दी गयी और स्लीपर में भी बहुत सी सुविधा उपलब्ध है रेलवे के नियमानुसार TTE टिकट चेक करते हैं और यात्रियों को जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी नियम को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपना नया नियम लागू किया है। वैसे तो रेलवे के नियम के समंध में ज्यादातर लोगों को जानकारी नही होती है जो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं।

अब नहीं होगी नींद ख़राब

वैसे तो भारतीय रेलवे के बहुत सारे नियम है जो हर व्यक्ति को जानकारी नही होती है। भारतीय रेलवे ने अपने नियम में उल्लेख करते हुए बताया है कि कोई यात्री अगर सफर कर रहा है तो TTE उस यात्री का रात 10 बजे के बाद टिकट चेक नही करेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों नही कर सकता वैसे तो आपने सफर के दौरान देखा होगा कि TTE रात में भी यात्रियों को नींद से उठाकर उसके टिकट की चेकिंग करते हैं जिससे यात्रियों को काफी समस्या होती थी. उनकी नींद भी खराब होती थी. इसी को देखते हुए भरतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपने नियम में बदलाव किया है।

टिकट चेक करने का टाइम

भारतीय रेलवे ने अपने नियम में सीधा लिखा है कि TTE रात 10 बजे से सुबह 6 बजे बीच यात्रियों का टिकट चेक ना करे इसी नियम में ये भी लिखा गया है कि TTE सुबह 6 बजे के बाद और रात 10 बजे से पहले यात्रियों का टिकट चेक करना अनिवार्य किया गया है। ट्रैन से चलने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नियम में बदलाव किया गया. इस नियम में भी उल्लेखनीय है कि TTE को इस सख्त नियम पालन करना जरूरी है. अगर TTE इस नियम का पालन नही करता है तो भारतीय रेलवे उस TTE पे जुर्माना लगा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *