Thursday, May 9th, 2024

डिजिटल लेनदेन या UPI करते समय ना करें ये 5 गलतियां, हो सकते हैं आप कंगाल

भारत में कुछ सालों से देखा गया की बहुत से लोग डिजिटल लेनदेन गूगल पे, फ़ोन पे, और बहुत से ऑनलाइन पेमेंट मेथड को इस्तेमाल करते हैं. भारत मे ऐसा कोई भी व्यक्ति नही बचा है जो डिजिटल पेमेंट ना करता हो। ये पेमेंट का तरीका लोगो की सुविधा के अनुसार काफी मददगार है. डिजिटल पेमेंट करना जितना आसान लगता है उतना खतरनाक भी है. उसके फायदे के साथ नुकसान भी है लेकिन आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नही है। आपको पता ही होगा जब से ऑनलाइन लेनदेन शुरू हुआ है तब से ऑनलाइन धोखाधड़ी भी बढ़ गयी है। आप कही भी जाते हैं वहाँ क्यूआर कोड लगा होता है जिससे आप स्कैन कर पेमेंट कर देते हैं। आपको इसमें 5 बातों को ध्यान में रखना जिससे आप कंगाल होने से बच सकते हैं। आइये आपको बताते हैं वो कोनसी है 5 बातें।

1. UPI एड्रेस कभी किसी को शेयर न करें

वैसे कई लोग अपना UPI शेयर कर देते हैं जिससे उन्हें काफी नुकसान हो जाता है। आपको सबसे पहले अपना UPI अकॉउंट को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी है। वैसे आपको बता दे कि कभी भी किसी को UPI आईडी को शेयर नही करना चाहिए, अगर आप किसी को शेयर करते है तो फोन नम्बर, क्यूआर कोड, या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस वीपीए के बीच में कुछ भी घटना हो सकती है जिससे आपको काफा भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

2. अपने स्मार्ट फोन में मजबूत स्क्रीन लॉक सेट करें

ये गलती बहुत से लोग करते हैं जो अपने स्मार्ट फोन में आसान लॉक लगाते है लेकिन आपको बता दे कृपया आप ऐसी गलती न करें और एक मजबूत लॉक सेट करें। आप अगर गूगल पे,फ़ोन पे,पेटीएम, या कोई भी डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक मजबूत पिन सेट करें जिससे आपका फ़ोन सेफ रह सके और ये पिन भी आप किसी को शेयर नही करना चाहिए अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी होने से कोई रोक नही सकता।

3. किसी भी लिंक पे क्लिक न करें और फेक कॉल भी अटेंड न करें

वैसे आप ही कभी-कभी ये गलती कर बैठते जो आपको हैकर्स के द्वारा भेजी गयी होती है कोई अंवेरिफाइड लिंक होती है उसपे आप लालच में आकर उस लिंक पे क्लिक कर देते हैं और इसी में आपको बता दे कि कभी कभी हमारे पास कोई फ्रॉड कॉल आती है जिसे हम रिसीव कर लेते हैं उस फ्रॉड कॉल में हैकर्स हमे लालच देकर ओटीपी या बैंक पिन मांग लेते है जिससे हमें काफी नुकसान हो जाता है ऐसे में आपको शतर्क रहना है और फ्रॉड कॉल से बचना है।

4. एक से ज्यादा ऐप उपयोग करने से बचें

चौथी गलती जो बहुत से लोग करते हैं और बहुत से पेमेंट ऐप का उपयोग करने लगते हैं आपको ऐसा नही करना है और आप केवल विश्वनिय ऐप का ही उपयोग करें। कई डिजिटल भुगतान ऐप का है जो यूपीआई लेनदेन की अनुमति देते हैं,ऐसे में आपको यह देखना आवश्यक है कि कोनसा ऐप कैशबेक और पुरष्कार जैसे बेहतर फायदा प्रदान करता है उसी को अपनी पसंद बनाये।

5.UPI को नियमित रूप से अपडेट करें

ये गलती लोग अक्सर करते हैं जो ऐप का आप इस्तेमाल करते हैं उसे आप अपडेट नही करते हैं लेकिन आपको ऐसा नही करना है आप ऐप को अपडेट करते रहे आपको बता दे कि एप को अपडेट करने से UPI पेमेंट समेत प्रत्येक ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने से आपको नय अपग्रेड UI और बहुत सी सुविधा से लाभ आते हैं ऐप को अपग्रेड करने से आपका अकॉउंट भी सेफ़ रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *