Tuesday, May 14th, 2024

पुलिस अफसर बनने के बाद स्कूल पहुंचा सख्श, टीचर के पैर छू कर किया प्रणाम, खुश होकर इनाम दिए 1100 रुपये

अपने बड़े और अपने गुरु का सम्मान करना भारतीय इतिहास से परंपरा है. पहले के ज़माने में कोई राजा ही क्यों न बन जाए वो अपने गुरु या तेअचे का पेअर छू कर अभिनन्दन अवश्य करता था. आज भी ये संस्कार जारी है. ऐसा कहते है की गुरु जितना कड़क हो उतना ही सफल उसका शिष्य हो जाता है. एक टीचर की एक यही किवहिस होती है की उसका शिष्य एक सफल इंसान बन जाए. ऐसा ही हुआ जब एक बच्चा पुलिस ऑफिसर बनकर कई सालों बाद अपने स्कूल वापस लौटता और अपनी टीचर के पैर छुए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे एक आदमी जो की पुलिस की वर्दी पहने हुए स्कूल की एक क्लास में खड़ा है. इस पुलिस अफसर एक चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिल रही थी. और ये ख़ुशी हो भी क्यों न हो. ये वही क्लास है जिसमे इसका बचपन बिता था. स्कूल की टीचर को भी बहुत ख़ुशी होती है और वह अपने नए स्टूडेंट्स को उससे मिलवाती है.

टीचर ने अपने छात्रों का बढ़ाया मनोबल

इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है की इस टीचर की शिक्षा सफल रही है और उनका स्टूडेंट अब समझ में एक इज़्ज़दार नागरिक बन गया है. महिला टीचर ने कहा की, ‘इसने न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया. ऐसे तुम्हे भी बनना है और तुम्हे भी मिलेगा सम्मान.’ ऐसा करके इस टीचर ने ना केवल अपने पुराने छात्र को इनाम दिया बल्कि अपने नए स्टूडेंट्स का भी मनोबल बढ़ाया. उनका ये उद्देश्य था की अगर तुम लोग भी ऐसे ही कुछ बन जाओगे तो तुम्हे भी इनाम मिलेंगे.

पुलिस अफसर ने अपनी टीचर का पैर छुआ जिससे खुश होकर उन्होंने अपने छात्र को 1100 रुपये का इनाम दिया. है. यहाँ सब देख कर क्लास में मौजूद सभी स्टूडेंट्स ने जम कर तालिया बजाई. इस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया गया था.

सुनील बोरा सर नाम के अकाउंट से वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो 5 लाख 673हजार से ज्यादा लोग ने लाइक किया है और 3400 से ज्यादा लोगो ने इस वीडियो को शेयर किया है. जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगो की देखने की संख्या बढ़ते जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *