Wednesday, May 8th, 2024

‘तिरंगा’ फ़िल्म में विले’न का किरदार करने वाले ‘गुं’डास्वामी प्रलयना’थ’ दीपक शिर्के आज जी रहे है ऐसी जिंदगी

आपने बॉलीवुड की कई फिल्में देखी होंगी. उन्ही में से एक फ़िल्म तिरंगा जो काफी लोगों का दिल छू लेने वाली है. देशभक्ति से भरी इस फिल्म को लोगो ने खूब सराहा और जब कभी भी यह फिल्म टीवी पर आती है तो एक झलक देखने का मन भी हो जाता है. ये फ़िल्म काफी पसंद की गई थी जो अपने समय की सबसे ज्यादा पर्दे पे चलने वाली फिल्म रही है। कोई भी एक्शन फिल्म तभी सफल होती जब उसके वि’ल’न ने अच्छा रोल किया. तिरंगा फिल्म में दीपक शिर्के ने गुं’डास्वामी प्रलयनाथ नाम के वि’ल’न का किरदार निभाया था.

दीपक शिर्के

बखूबी निभाया वि’लन का किरदार

तिरंगा फिल्म में काफी अभिनेताओ ने अपना अपना किरदार बखूबी निभाया है जिसमे दो अभिनेताओं का नाम अधिकतर सामने आता है. इनमे से एक राजकुमार जो अपने डायलॉग के लिए फैमस है. राजुकमार ने इस फ़िल्म में हीरो का किरदार किया है। इसी फ़िल्म तिरंगा में वि’लेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपक शिर्के जिनको वि’लेन के रूप में ही देखा जाता है. ये इसीतरह  के किरदार में ही अच्छे लगते हैं।

दीपक शिर्के

दीपक शिर्के वैसे तो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और इनकी जितनी भी फिल्मे देखी जाए तो सबमे इनको गुं-डे का किरदार निभाते नजर आए हैं. किसी किसी फिल्मो में दीपक शिर्के ने सकारात्मक और नका’रात्म’क दोनों ही रोल किये हैं। ये तो हुई दीपक की फिल्मी दुनिया के बारे में अब आपको ले चलते हैं दीपक शिर्के के निजी जीवन कैसा व्यतीत कर रहे हैं।

दीपक शिर्के को बचपन से ही अभिनय का सौक

1937 में महराष्ट्र में जन्मे दीपक शिर्के के चार भाई बहन थे जिसमें दीपक शिर्के सबसे बड़े थे. इन्होनें काफी संघर्ष के बाद फिल्मी दुनिया में एंट्री मिली थी. बता दे कि दीपक शुरुआती दौर से ही फिल्मी दुनिया में आना चाहते थे। दीपक पढ़ाई करते करते अपने स्कूल के पीछे थियेटर में जाया करते थे. इन्होंने अपना पहला नाटक 1976 में मराठी भाषा में किया था. इस नाटक नाम ‘राज मुकुट’ था. आपको बता दे कि दीपक शिर्के ने इस नाटक में छोटा किरदार निभाया था। इतना ही नही इस नाटक के बाद इन्होंने कई नाटकों में काम किया और आगे बढ़ते गए और इन्होंने काफी अच्छी पहचान बना ली।

दीपक शिर्के

अमिताभ बच्चन की फ़िल्म से मिली पहचान

दीपक के जीवन का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अग्निपथ फ़िल्म में काम किया. इसी फिल्म से दीपक काफी फैमस हो गए और उन्हें कई फिल्मों में काम करने का अवसर मिलने लगा। इतना ही नही दीपक शिर्के 1993 में एक फ़िल्म तिरंगा में भी नाना पाटेकर और राजकुमार के साथ भी काम किया इस फ़िल्म में भी काफी अच्छा किरदार निभाया था इनके किरदार का राजकुमार ने खुद उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी।

लेकिन अब दीपक शिर्के फिल्मी दुनिया से बहुत समय से दूर हैं. 2019 में वे मैक्स प्लेयर पे रिलीज हुई पंडो में देखने को मिले थे और 2021 में ब्लै-क मा’र्के’ट में भी दिखाई दिए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने ने अपना द’र्द बताते हुए बताया की सायद उन्हें अब लोगो ने भुला दिया. आज वह छोटी मोती मराठी फिल्मे कर के अपना घर चला रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *