Thursday, May 9th, 2024

कबाड़ से बनाई जीप, आनंद महिंद्रा ने टैलेंट देख बोलेरो देने का किया वादा

उधोगपति आनंद महिंद्रा वैसे तो हर बार कोई न कोई पोस्ट अपने ट्वीटर अकॉउंट पर करते रहते हैं इसी में हाल फिलहाल में आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीट की है. जिसमे एक व्यक्ति अपने टैलेंट से बनाई कबाड़ की चार पहिया गाड़ी रोड पर चला रहा हैं और उस गाड़ी के बारे में जानकारी देता नजर आ रहा है. इस वीडियो में इस व्यक्ति का टैलेंट को देखकर आनंद महिंद्रा तो हैरान रह गए साथ ही देखने वाले लोग चौक गए इस. आनंद महिंद्रा ने इस व्यक्ति की तारीफ की।

वैसे आनंद महिंद्रा इस व्यक्ति के बारे में कुछ नही जानते हैं. लेकिंन youtube चैनल के द्वारा इस व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि ये इस कार को बनाने वाला व्यक्ति दत्तात्रेय है जो महाराष्ट्र का रहने वाला है।

वैसे दत्तात्रेय की बात करे तो दत्तात्रेय ज्यादा पड़े लिखे नही है लेकिन लेकिन इसके बाद भी इन्होंने अपने बेटे के लिए 60 हजार रुपए इस कबाड़ की कार को बनाने के लिए खर्च कर दिए।
बता दे कि इस कबाड़ से बनी कार में किक से स्टार्ट करने का सिस्टम है. आमतौर पर ये किक स्टार्ट सिस्टम दो पहिया गाड़ी में देखा जाता है।

उधोगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर ये 45 सेकंड की वीडियो शेयर की तो काफी ज्यादा लोगो ने इस वीडियो में दिख रहे शक्स की तारीफ की. वीडियो में दत्तात्रेय इस गाड़ी की खासियत बता रहा है, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर किया और लिखा “वैसे तो ये भी नियम से मेल नही खाता लेकिन मैं ऐसे लोगो की तारीफ करने बन्द नही करूँगा”।

आनंद महिंद्रा ने बोलेरो देने के लिए ट्विटर पोस्ट पर लिखा
शहर के अधिकारी इस चार पहिया को चलाने पर शख्स को रोक दिया जाएगा क्योंकि यह व्यक्ति शख्स नियमो का उल्लंधन कर रहा है आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा की मैं इस शक्स को इस कार के बदले बोलेरो दूंगा और इस कबाड़ से बनी कार का डिजाइन को MAHINDRARESEARCHVALLEY में किया जा सकेगा।

5 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

उधोगपति आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो 5 लाख से अधिकः बार देखा जा चुका है और 20 हजार से ज्यादा पसन्द किया जा चुकी है. इसके साथ ही इस विडियो पर कमेंट की बौछार हो रही है. आपको बता दे कि आनंद महिंद्रा को इनोवेटिव चीजो के प्रसंशक के तौर पर लोग इन्हें जानते हैं. आपको बता दे कि इससे पहले भी इन्होंने कई वीडियो पोस्ट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *