Thursday, May 9th, 2024

Ronaldo की तरह डेविड वॉर्नर को COCA-COLA की बोतल हटाना पड़ा उल्टा, ICC ने तुरंत लिया एक्शन

गुरुवार को T20 वर्ल्ड 2021 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त पारी की और श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के लगातार दो जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ गया है। ग्रुप वन में इंग्लैंड पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंद पर 65 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत हासिल कराई। वही स्टीव स्मिथ नाबाद 28 रन और फिंच ने 27 रन बनाए। एडम जम्पा बने प्लेयर ऑफ द मैच।  मैच खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर बने रोनाल्डो

हाल ही में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका-कोला के रखे बोतल को टेबल से हटवा दिया था। और पानी पीने की अपील की थी। जिसके बाद कंपनी को काफी नुकसान हुआ। ठीक उसी तरह अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर भी रोनाल्डो बनने की कोशिश कर रहे थे।दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने के बाद टेबल पर रखे कोका कोला की बोतल को उन्होंने वहां से हटवा दिया।

आईसीसी ने बोतल वापस रखवाई

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बोतल हटातेही आईसीसी(ICC) के एक ऑफिशियल ने तुरंत आकर स्पॉन्सरशिप के चलते बोतल रखने को कहा।इसके बाद डेविड वॉर्नर ने उनकी बात मान कर उस बोतल को रख दिया और यह भी कहा की यह रोनाल्डो के लिए काफी अच्छा है तो मेरे लिए भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *