Sunday, April 28th, 2024

28 साल छोटी लड़की से अरुण लाल ने कर ली शादी, 66 साल की उम्र में इस लड़की ने कर दिया उन्हें क्लीन बोल्ड

66 साल की उम्र में सब लोगो को कम्पनिआ लाइफ इन्शुरन्स देने में आना-कानि करने लगती है उसी उम्र में पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ( Arun Lal ) ने खुद से 28 साल छोटी बुलबुल साह के साथ शादी रचा ली है. बुलबुल ने अरुण से प्रेम विवाह किया है. बंगाल रणजी टीम के कोच अरुण लाल पहले भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हुआ करते थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री में भी अपना करियर बनाया था.

अरुण ने अपने पुरे क्रिकेट करियर में 16 टेस्ट और 13 एकदिवसीय मैच भारत के लिए खेले है. अगर इस समय की बात करे तो तो अरुण लाल बंगाल रणजी टीम के कोच हैं और अपनी होने वाली हमसफ़र बुलबुल के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. बुल बुल 38 साल की है.

66 वर्षीय के अरुण लाल की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी रीना से हुई थी परन्तु दोनों ने आपसी रज़ामंदी से अलग होने का निर्णय किया. आपको ये जान कर हैरानी होगी की तलाक के बाद भी वे अपनी पहली पत्नी के साथ रहते थे और इस समय वे बीमार हो गई है. लाल अभी भी अपनी पहली पत्नी रीना की देखभाल करते है.

कोलकाता में हुई शादी

2 मई को कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में दोनो प्रेमी जोड़े ने शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया और फिर एक केक को काटकर दोनो ने नए शादी सुदा जीवन की शुरुआत की। इस दौरान अरुण लाल अपनी पत्नी बुलबुल को किस (Kiss) करते भी नजर आए। इण्डोने के शादी की बहुत सारी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।

बुलबुल शाह के करियर की बात करे वो पेशे से एक टीचर है और वह कोलकाता के एक स्कूल में पढ़ाती है। बुलबुल ने शादी के बाद अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की है।

बुल बुल ने लिखा की “अब आधिकारिक तौर पर Mrs. Lal बन गए है। हमारे करीबी और सभी दोस्तों और जितने में भी सपोर्टर रहे है उनका सभी का मैं तह दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी।” उनके इस खुसी में उनके करीब मित्र और परिवार के लोग शामिल हुए. दोनों काफी खुस है.

लाल ने कुल 16 टेस्ट मैच खेले है जिसमे इन्होने छह अर्धशतकों के साथ से 729 रन बनाए है. 13 वनडे मैचों में अरुण लाल केकुल 122 रन बनायेहैं. अरुण लाल ने इस श्रेड़ी एक अर्धशतक भी लगाया है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *