Tuesday, May 14th, 2024

4 हाथ और 4 टांग वाले बच्चे को सोनू सूद ने दिया नया जीवन, बच्ची का इलाज करवा कर फिर से बने मसीहा

बिहार के एक अपंग बच्ची के लिए बने मसीहा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद। जन्म से ही चार पैर और 4 हाथ वाली ढाई वर्ष की बच्ची चौमुखी कुमारी को एक सामान्य जीवन जीने देने के लिए सोनू सूद ने अपने प्रयासों से उसको एक नया जीवन प्रदान किया।सूरत के एक अस्पताल में सोनू सूद ने सफल सर्जरी करवाई उनके इस प्रशंसनीय कार्य की तारीफ जितना भी करें वह कम है। यह सोनू के  प्रयासों का ही फल है कि आज वह बच्ची सामान्य बच्चों की तरह जीवन जी रही है।

चहुमुखी का ऑपरेशन करवाया सोनू सूद ने

जानकारी के लिए आपको बता दें अभिनेता सोनू सूद ने चार पैर और 4 हाथ वाली बच्ची चहुमुखी का ऑपरेशन कराने का वादा किया था और उन्होंने अपने इस वादे को बखूबी निभाया भी।  दरअसल सोशल मीडिया पर इस बच्ची के इस रूप को वायरल किया गया था। जिसे देखने के बाद सोनू सूद ने अपनी तरफ से बच्ची का ऑपरेशन कराने का वादा किया था।

अब वह बच्ची भी सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद करेगी पढ़ाई लिखाई करेगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोनू सूद गरीबों के लिए हमेशा से जरूरतमंद बनकर सामने आए हैं। कोरोनावायरस के लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने पूरे भारत वासियों की सेवा की और उन्हें अपने अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया। उनकी हर प्रकार से सहायता की खाना-पीना से लेकर हर कुछ घर तक पहुंचाया जिस वजह से आज वह लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं।

चौमुखी का वीडियो हुआ था वायरल

जानकारी के अनुसार चौमुखी बिहार के नवादा जिले वारिसलिंगजफ के हेमदा गांव की रहने वाली है। उसके पिता का नाम बसंत पासवान और माता का नाम उषा देवी है। परिवार वालों ने बताया था कि इस बच्ची के पेट से दोहा दोपहर निकले थे। जन्म से ही उसके चार हाथ और चार पर थे जिस कारण उसका नाम चौमुखी रखा गया। चौमुखी के परिवार वालों ने उसके विकलांग होने के बावजूद गरीबी के कारण उसका इलाज नहीं करवा सके। चौमुखी के पिता बेरोजगार थे जिस कारण व इलाज कराने में सक्षम नही थे।

इस बात को जानने के बाद सरकार ने भी बच्ची और उसके परिवार वालों की मदद नहीं की पटना के एक अस्पताल में भी उसे लेकर जाया गया था जहां डॉक्टरों ने बेबसी दिखाकर मना कर दिया। उसके बाद लड़की के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हुई वीडियो को देखकर एक्टर सोनू सूद सहायता के लिए आगे आए।

7 घंटे के ऑपरेशन के बाद मिला नया जीवन

जानकारी के अनुसार चौमुखी और उसके परिवार वालों को सोनू सूद ने मुंबई बुलाया। उसके परिवार वालों से सोनू सूद मिले और ऑपरेशन के लिए चौमुखी को सूरत भेजा गया। जहां पर उसका सफल ऑपरेशन हुआ सूरत के किरण अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ पैर हटा कर उसे नया जीवन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *