Tuesday, May 14th, 2024

पिता है ऑटो चालक, माँ धोती है दुसरो के कपड़े, बेटी ने 10वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत नंबर लाकर किया माता-पिता का नाम रौशन

अगर अपने अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो लोग अपनी गरीबी को भी पीछे छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं।अगर मां बाप कितने भी गरीब के न हो परंतु ये ही चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर कुछ हासिल करे।इसके लिए वो दिन रात मेहनत मजदूरी कर के अपने बच्चो को पढ़ा लिखा कर उस काबिल बनाते हैं।अगर बच्चा  उनके इस संघर्ष से सफलता हासिल करता है तो उन्हे बहुत गर्व महसूस होता है।

ऐसे ही एक जज्बे की मिसाल देने वाली लड़की सुहानी शुक्रवार के बारे में आज आपको बताएंगे जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में 96% नंबर लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया। हनी के पिता पैसे से ऑटो ड्राइवर है घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद सुहानी के पिता ने सुहानी को स्कूल भेजा और उन्हें पढ़ाया।

परिवार के संघर्ष से सुहानी हुई प्रेरित

परिवार के संघर्ष से सुहानी प्रेरित हुई थी।उनके परिवार ने कोरोना काल में बहुत ज्यादा ही गरीबी झेली है।उस समय उनके परिवार को दूसरे के कपड़े धोकर अपना घर चलाना पड़ा था।ये सब परेशानियों को देख कर ही सुहानी ने खुद को पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया।दिन रात पढ़ाई करने के बाद वो जरूरत पड़ने पर घर के भी कामों में अपनी मां की मदद करती थी।

हर तरफ हुई सुहानी की तारीफ

सुहानी के इस उपलब्धि को देख कर उनके माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। अपनी बेटी के इस परिणाम को देख कर दोनो लोग बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं सुहानी के स्कूल के प्रिंसीपल ने भी सुहानी की खूब तारीफ की उन्होंने कहा”सुहानी शुरू से ही पढ़ने में तेज है”।सुहानी आगे चलकर कॉमर्स लेकर सीए बनना चाहती है।वो इससे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को ठीक करना चाहती है।सुहानी के इस उपलब्धि पर हर कोई उन्हे शूभकमनाये दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *