Wednesday, May 15th, 2024

इन नए और आसान टिप्स से अपने घरों के बाथरूम की टाइल्स को साफ कर बनाए एकदम नया!

बाथरूम का यूज़ हमारे घरों में सबसे ज्यादा होता है बाथरूम में हमारे शरीर की सारी गंदगी साफ की जाती है। बाथरूम में ही एक ऐसी जगह होती है जहां शरीर को साफ करके खुद को सुंदर और पवित्र बनाया जाता है। घरों की साफ-सफाई तो हर कोई करता है परंतु घर के रूमों की साफ सफाई करने के साथ-साथ घरों के बाथरूम को भी साफ करना जरूरी होता है। जिससे वह क्लीन और चमकदार लगते हैं । अगर बाथरूम क्लीन ( Bathroom Clean ) रहता है और उस सुबह खुशबू आए तो हमारा मन भी खुश रहता है।

इसलिए बाथरूम को अच्छे से साफ रखना चाहिए बाथरूम (Bathroom) अगर साफ ना हो तो हमारा मन भी चिड़चिड़ा हो जाता है। बाथरूम में गंदगी होने के कारण हम कई तरह के इंफेक्शन के शिकार हो जाते हैं। बाथरूम के टाइल्स में लगे गंदगी इतनी जिद्दी होती है उन्हें साफ करना आसान नहीं होता परंतु आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल के बाद आप अपने घर के बाथरूम के टाइल्स को एकदम नए जैसे चमका देंगे।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बाथरूम के टाइल्स पर लगे दाग बहुत जिद्दी होते हैं इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं टाइल्स को साफ करते समय बेकिंग सोडा लेकर उसे गिला करके ब्रश की सहायता से टाइल्स पर रगड़े अच्छी तरह गिरने के बाद इसे गर्म पानी डाल कर पूछ ले उसके बाद आप देखेंगे कि आपके बाथरूम के टाइल्स बिल्कुल नहीं जैसी चमकने लगेंगी गंदगी पूरी तरह साफ हो जाने के बाद किसी तरह का इन्फेक्शन का भी खतरा नहीं होता।

सिरका का इस्तेमाल

घरों में बहुत सी चीजों को साफ करने में सिरका का इस्तेमाल होता जैसे कपड़े बर्तन इत्यादि सिरका का इस्तेमाल आप घर के बाथरूम को टाइल्स को साफ करने में भी कर सकते हैं इसके लिए विनेगर और पानी बराबर कॉन्टिटी में लेकर मिश्रण बनाएं और इसी टाइल्स में डालें इस मिश्रण को डालकर 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे फिर कपड़े या ब्रश की सहायता से टाइल्स को साफ कर ले टाइल्स एकदम शीशे की तरह चमकने लगेगी।

 

नमक का इस्तेमाल

घर के बाथरूम में गंदी टाइल्स को क्लीन और चमकदार करने के लिए आप नामक कभी इस्तेमाल कर सकते हैं नमक का इस्तेमाल करने के लिए डायरेक्ट नमक को गीले कपड़े में डालकर टाइल्स पर लगा ले नमक को रात में लगाना चाहिए ताकि रातभर इसे टाइल्स में लगाकर रखा जा सके फिर सुबह-सुबह टाइल्स पर लगे नमक को गर्म पानी डालकर रगड़ने से टाइल्स बिल्कुल आईने की तरह चमकने लगती है।

नींबू का रस का इस्तेमाल

नींबू के रस के इस्तेमाल से भी बाथरूम के टाइल्स को क्लीन और चमकदार बनाया जा सकता है जैसा कि सबको पता है कि नींबू अम्लीय प्रकृति का होता है जिसे घरों के बर्तन और कपड़ों के दागों को आसानी से साफ किया जाता है । एसिडिटी प्रकृति होने के कारण नीबू बाथरूम के टाइल्स को भी आसानी से साफ कर देता है आप टेल्स क्लीन करने के लिए नींबू को बेकिंग सोडा में मिलाकर टाइल्स में लगाकर साफ कर सकते हैं इसके बाद गर्म पानी से इसे साफ करना बहुत जरूरी होता है।

नमक और निबू का इस्तेमाल

निंबू के साथ साथ आप नमक और नींबू का साथ में प्रयोग करके भी टाइल्स को आईने की तरह चमका सकते हैं नमक और निंबू को मिलाकर इसे आप डायरेक्ट बाथरूम के टाइल्स में लगाए इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही डाल कर ठीक है उसके बाद 20 मिनट बाद बड़ा सरकार टाइल्स को रगड़े उसके बाद रात में गर्म पानी डालकर साफ कर ले इसके बाद आप देखेंगे कि टाइल्स बिल्कुल शीशे की तरह चमकने लगेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *