Wednesday, May 8th, 2024

बड़े परदे पर अजय देवगन के बेटे बन चुके एक्टर ने की अपने से 10 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी, पहली फिल्म हिट फिर फ्लॉप

बॉलीवुड में पहचान बनाने में हर कोई सफल नहीं होता। कलाकार अपने दम पर ही अपनी पहचान बनाते हैं इसी तरह बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जिन्हे शुरुआत में सफलता मिली फिर कूछ समय बाद उनका करियर ख़त्म हो गया। इन्ही कलाकारों में से एक हैं वत्सल सेठ ( Vatsal sheth)।

वत्सल की पहली फिल्म तो हिट हुई उसके बाद उनका फिल्मी करियर ख़त्म ही हो गया। वत्सल के 41 वें जन्मदिन के खास अवसर पर उनसे जुड़ी कुछ बातों के बारे में जानकारी मिली है जिसके बारे में आपको बताएंगे।

वत्सल के फिल्मी करियर की शुरुआत

5 अगस्त 1980 को वत्सल सेठ का जन्म मुंबई में हुआ था। वह मुंबई में ही जन्मे और उनकी परवरिश भी मुंबई से ही हुई। उनकी पढ़ाई लिखाई भी वहीं से हुई। वत्सल की करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से हुई थी। साल 1996 में टेलीविजन के एक धारावाहिक ‘जस्ट मोहब्बत’ में सबसे पहले उन्हें देखा गया था।

इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन बॉलीवुड में वह ज्यादा समय के लिए टिक ना पाए और आज भी वह छोटे पर्दे पर एक्टिव नजर आते हैं। धारावाहिक जस्ट मोहब्बत में उन्होंने करीब 4 से 5 साल काम किया 1996 से 2000 तक इस शो का हिस्सा बने रहे

साल 2004 में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी ‘टार्जन द वंडर कार’ यह फिल्म काफी फेमस हुई थी और इसमें उन्होंने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया था और यह हिट भी हुई थी।

असफलता के बाद बड़े पर्दे से छोटे पर्दे की ओर

‘टार्जन द वंडर कार’ में उस फिल्म की हीरोइन आयशा टाकिया थी। वत्सल और आयशा की जोड़ी को उस फिल्म में लोगों ने काफी पसंद किया था।दोनों की केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन की छोटी सी भूमिका थी जिसमें अजय वत्सल के पिता का किरदार में नजर आए थे।

इस फिल्म के हिट होने के बाद ऐसा लगा कि वह आगे भी बॉलीवुड में अच्छा प्रदर्शन देंगे। परंतु , ऐसा नहीं हुआ इस फिल्म के बाद वह कई सारी फिल्मों में नजर आए लेकिन उन में से किसी में उन्हें सफलता नहीं मिली जो ‘tarzan the wonder car’ मैं मिली थी।

इसलिए फिल्मी दुनिया में मिली असफलता के बाद वह फिर से छोटे पर्दे की और वापसी कर लिए। 2014 में छोटे पर्दे पर धारावाहिक ‘एक हसीना थी’ में उनहोंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिया। ये धारावाहिक काफी हीट हुआ। इसमें वत्सल ने अभिनेत्री संजीदा शेख के साथ काम किया था। साल 2016 में वह धारावाहिक ‘रिश्तो का सौदागर बाजीगर’ में भी नजर आए।

वत्सल सेठ की शादी-शुदा लाइफ

साल 2017 में वत्सल सेठ ने इशिता दत्ता से शादी की थी। आपको बता दें कि, इशिता भी एक अभिनेत्री है और वे कई धारावाहिक एवं  बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी है। इशिता दत्ता अपने पति वत्सल सेठ से उम्र में करीब 10 साल छोटी है। फिलहाल अभी दोनों एक साथ मुंबई में हंसी खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *