Saturday, April 27th, 2024

अब सभी कागज होने और हेलमेट पहनने पर भी कट सकता है 2000 का चालान, मोटरसाइकिल, कार और स्कूटर चालक रहे सावधान

ट्रैफिक नियमो का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. ट्रैफिक के बहुत से नियम होते है जिन्हे ना पालन करने पर आपका चालान कट सकता है. ऐसे में एक नया नियम निकला है जिसमे अगर आपके पास सारे कागजात है और अपने हेलमेट और सीट बेल्ट भी पहन रखा है फिर भी आपकी जेब ढीली हो सकती है. आज हम उसी नियम की चर्चा करने जा रहे.

नए ट्रैफिक नियम ऐसा है जिसमे अगर आपके पास वाहन के सभी कागज उपलब्ध है, फिर भी आपका 2000 रुपए का चालान कट सकता है. आप भी सोच रहे होंगे की सारी चीजे होने पर भी कोई क्यों आपका चालान कटेगा तो आपको बता दे की ये चालान उनके लिए है जो कागज जांच करने के दौरान या वैसे भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करते है.

सारे कागज होने पर भी कट सकता है 2000 का चालान

नियम 179 MVA कहता है की ट्रैफिक पुलिस के पास पूरा अधिकार है की वो आपका 2000 रूपए का चालान काट. ये नियम उनलोगो के लिए है जो कई बार ट्रैफिक पुलिस से बहस करते करते उनसे उलझ जाते है और उनकी ड्यूटी करते वक्त बाधा उतपन करते है. कई बार तो बहस एक दुर्व्यवहार में बदल जाती है.

यह नियल एक ट्रैफिक पुलिस को किसी भी तरह के दुर्व्यवहार से बचने के लिए किया गया है. अगर कोई ट्रफ़फ़िके पुलिस वाला ही आपसे दुर्व्यवहार करता है तो आप इसकी शिकायत किसी ुचे अधिकारी से कर सकते है या फिर आपके लिए कोर्ट के दरवाजे हमेसा के लिए खुले है.

हेलमेट पहनने पर भी काट सकता है 2000 का चालान

नए नियम को देखे तो उसमे एक और बात नोट करने वाली है की अगर अपने हेलमेट पहन रखा है तो भी आपका चालान काट सकता है. अक्सर देखा गया है की मोटर साइकिल या स्कूटी चलाने वाले नियम से बचने के लिए हेलमेट तो पहन लेते है पर उसका स्ट्रिप या बेल्ट नहीं बंद करते है. इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान कटेगा. यदि आपका हेलमेट उच्च क्वालिटी का नहीं है( बिना बीआईएस वाला) तो भी आपका 1000 रुपए का चालान बनता है.

परिवं की ऑफिसियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर आप यह चेक कर सकते है की क्या कभी आपका चलन कटा है या नहीं. इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपना वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन दिखेगा. आपको वकन नंबर डालना है. उसके बाद मांगी गई जानकारी देने पर आपको आपका चालान स्टेटस दिख जायेगा. अगर आपका का चालान कटा है तो आप इसे ऑनलाइन भी भुगतान कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *