Saturday, April 27th, 2024

फिल्म की शूटिंग पर अमरीश पूरी के सामने फुट फुट कर रोये सनी देओल, सेट पर पुरे लोग के निकल आये थे आँशु

एक्शन फिल्मो पर राज करने सनी देओल को पूरी दुनिआ में लोग जानते है. दम दार डायलॉग को उतनी ही जोरदार तरीके से बोलने से वे हमेसा अपने फंस के दिलो पर राज़ करते थे. उनके ढाई किलो का हाथ और तारिख पर तारिख वाले डीएलओगे आज भी लोगो के दिल और दिमाग पर बैठे है. सनी को एक्शन हीरो की उपाधि विरासत में मिली है. उनके पिता धर्मेंद्र ने हिंदी फिल्मो में एक्शन फिल्मे करके दबदबा बनाया था.

अपने दमदार डायलॉग देने से बनाये बहुत फैंस

सनी देओल की फैन फोल्लोविंग बहुत जबरदस्त है. सनी देओल को अक्सर देशभक्ति से भरी फिल्मो में काम करते हुए देखा गया है. सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। सनी देओल ने घायल, घातक, दामिनी और गदर एक प्रेम कथा जैसी हिट फिल्मो में काम किया है. ग़दर फिल्म का तो अब दूसरा पार्ट भी आने वाला है जिसकी शूटिंग भी सुरु कर दी गई है. सनी देओल ने अपने जबरदस्त एक्शन से कई सारे अवार्ड भी जीते है. मुलती स्टार वाले फिल्म में भी सनी अपनी अलग ही पहचान छोड़ जाते थे.

सनी देओल और अमरीश पूरी की जोड़ी ने दिए है बहुत से हिट फिल्म

उनकी ने अमरीश पूरी के साथ बहुत सी फिल्मो में काम किया है. अभी वे फिल्म में विलन बनते तो कभी सनी के पिता का रोल निभाते. इन दोनों की जोड़ी में बहुत सी हिट फिल्मे दी है. अमरीश पूरी के साथ ही सनी के सारे डॉयलोग्स हित हुए है. दामिनी फिल्म में तारिख पर तारीख वाला डायलॉग और ग़दर फिल्म का हिंदुस्तान जिंदाबाद है जिंदाबाद था और जिन्दा बाद रहेगा वाला डायलॉग बच्चा बच्चे को याद है. ऐसे ही फिल्म घातक का एक सीन था जिसने सभी लोगो को इमोशनल कर दिया था.

सनी के साथ पूरा सेट हुआ भावुक

घातक फिल्म को याद करते हुए सनी डील ने एक वाक्य सुनाया जिसमे उन्होंने ने बताया की कई बार उन्हें शॉट रिपीट देने पड़ते थे. उन्होंने एक सीन का जिक्र किया कि उस सीन में मुझे अमरीश पूरी जी जोकि मेरे पिता का किरदार निभा रहे थे उनको बताना था कि अमरीश को कैंसर है. सनी देओल सीन शूटिंग होने से पहले ही डायरेक्टर से कहा कि वे अमरीश पूरी के पास जाये और उनसे कहे कि मैं क्या करने वाला हूँ ये मुझे नही पता है क्योंकि ये एक भावुक सीन था. लेकिन सीन करते समय मैं उस किरदार में इतना घुस गया कि मैं सच में खुद को काशी समझने लगा था.

सनी देओल ने बताया कि इस सीन को खत्म करने के बाद सेट पर खड़े सभी लोग रोने लगे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *