Monday, April 29th, 2024

बेटे को अफसर बनाने के लिए पिता ने थामा झाड़ू, बेटे ने भारतीय सेना ज्वाइन कर ऐसे किया सपना पूरा

हर माता-पिता का एक सपना होता है कि वह अपने बच्चों को सफल होते देखें। बच्चों के सफल होने पर माता पिता भी खुद को सफल महसूस करते हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के एक सफाई कर्मचारी के बेटे ने भारतीय सेना मे ऑफिसर बनकर अपने पिता का सपना पूरा किया।

भारतीय सेना मे ऑफिसर बनने का सपना

उत्तर प्रदेश के एक सफाई कर्मचारी बिजेन्द्र कुमार जी का सपना था की उनका बेटा सुजित कुमार (21 वर्षीय) को भारतीय सेना में ऑफिसर बनाने का और उनके इस सपने को उनके बेटे ने पूरा किया और अपने पिता का सर्व गर्व से ऊंचा कर दिया। चंदौली के बसीला गांव के यह पहले व्यक्ति हैं जो ऐसी उपलब्धि उन्हें हासिल हुई। सुजीत ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई देहरादून के इंडियन मिलट्री अकैडमी से पूरी की है।

लोगों की बातों को अनसुना किया

अपने बेटे की सफलता पर बिजेंद्र कुमार जी ने 10 वर्ष पहले का एक किस्सा साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि “जब मैंने गांव वालों के सामने कहा था मैंने झाड़ू उठाई है लेकिन मेरा बेटा बंदूक लेकर देश की सेवा करेगा” इस बात पर सभी लोग ने उनकी इस बात को सुनकर मौजूद जितने भी लोग थे उन्होंने उनका मजाक बनाया और कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि “इतना बड़ा मत सोचो”।

लेकिन बिजेंदर ने सब की बातों को अनसुना करके अपने बेटे को इस काबिल बनाने के लिए राजस्थान भेजा और पूरी कोशिश की कि उनका बेटा उनके इस उम्मीद पर खड़ा हो सके। उनके इस सपने को उनके बेटे ने पूरा किया।

कोविड-19 के वजह से परेड समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं थी

सुजीत की यह ख्वाहिश थी कि इस कामयाबी के अवसर पर वह अपने माता पिता को अपनी इस कामयाबी के समारोह में शामिल करें और उनके चेहरे पर वह  गर्व देख सके लेकिन कोरोना के सुरक्षा नियम के कारण उनके परिवार को पासिंग आउट परेड समारोह में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *