Monday, May 20th, 2024

राम चरण और Jr NTR से ज्यादा है राजामौली की फीस, जानिए ‘RRR’ के लिए किसको कितना मिला

हालही में आई एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘RRR’ में बॉलीवुड से लेकर साउथ के बड़े सितारों ने अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया. फिल्म की स्टोरी से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग तक लोगो को बहुत पसंद आरही है. जिसके फल स्वरुप यह फिल्म सुपर हिट भी हो चुकी है.

राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन ऐसे एक्टर्स है जिनकी फीस आस्मां छूती है. अगर इन सितारों को एक साथ एक फिल्म में काम करना है तो फिल्म को १००० करोड़ तो कम से कम कामना ही पड़ेगा. और ऐसा हो भी गया है. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1000 करोड़ के आकड़े तक पहुंच चूका है. चलिए जानते है किस सितारे ने कितनी फीस ली इस फिल्म में काम करने के.

जूनियर एनटीआर ने लिए 45 करोड़ रुपये

जूनियार एनटीआर (Junior NTR) ने क्रांतिकारी कोमाराव भीम रोल RRR में किया है. इन्होने हैदराबाद के निजाम के खिलाफ विद्रोह भी किया था. कोमाराम ने भारत की स्वतंत्रता के लिए स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के साथ मिलकर हैदराबाद के निजाम और ब्रिटिश राज के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी जलाई थी. जूनियार एनटीआर साउथ के बड़े सितारे है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 45 करोड़ लिए है.

राम चरण की फीस

स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के किदार में दिखने वाले राम चरण (Ram Charan) ने फिल्म ररर में मत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मिल रही खबरों के अनुसार राम चरण ने जूनियार एनटीआर के बराबर ही फिल्म के लिए ४५ करोड़ की फीस ली है.

अजय देवगन ने भी लिए इतनी फीस

बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म RRR में राम चरण के पिता का रोल निभाया था. अजय भले ही फिल्म में कुछ ही समय के लिए क्यों न हो उन्हों ने फिल्म के प्रोडूसर से भारी रकम ली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय को 35 करोड़ रुपये मिले थे.

RRR के लिए आलिया भट्ट की फीस

फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू की मंगेतर ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म में २० मिनट का रोल किया है. ऐसी खबर आरही है अलिअ अपने रोल को छोटा करने के कारण फिल्म के मेकर्स से नाराज़ है. इस फिल्म के लिए उन्हें 9 करोड़ मिले है.

एसएस राजामौली को फीस थी फिल्म का बड़ा हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली (S.S. Rajamouli) को फिल्म से होनेवाले फायदे का 30% हिस्सा मिलेगा। फिल्म ने लगभग 1000 करोड़ का बिज़नेस अभी तक कर लिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *