Tuesday, May 14th, 2024

किन्नर के प्यार में दीवाना होकर लड़के ने कर ली शादी, डेढ़ साल तक अफेयर फिर शादी, अब बच्चा गोद लेने का किया फैसला

प्यार के आगे किसी का भी बस नहीं चलता. जब कोई प्यार में पड़ता है तो ना वो उसकी उम्र देखता है और न ही उसका धर्म. ऐसे ही प्रतापगढ़ के रहने वाले शि‍व कुमार वर्मा को एक किन्नर से सच्चा प्यार हो गया और उन्होंने अपने प्यार को शादी में बदल कर इस समाज के सामने मिसाल पेश कर दी है.

शिव कुमार जैसे बहुत से ऐसे भी लोग होंगे जो लोकलाज और समाज को देखते हुए प्यार में आगे नहीं बढ़ पाते और उनका अपने प्रेमी से शादी करने का सपना एक सपना ही रह जाता है. पर ये शिव कुमार पर लागु नहीं होता. उन्होंने प्रतापगढ़ की ही रहने वाली किन्नर अंजली सिंह के साथ वैदिक परम्पराओ के साथ अयोध्या के तपोस्थली भरतकुंड में एक प्राचीन मंदिर में सात फेरे लिए लेकर अपना वचन निभाया.

बारात से आया दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने

इस शादी में अंजली सिंह की बहन और बहनोई मौजूद रहे और उन्होंने ही इन दोनों की शादी कराइ. इस शादी में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखी. एक दम सामान्य तरीके से बारात उठी और दुल्हन के द्वार तक पहुंची. सभी रस्मो को निभाया गया और सभी मेहमानो और रिस्तेदारो ने इस नए शादीसुदा जोड़े को अपना अपना आशीर्वाद भी दिया.

पहले जब इन दोनों ने अपने प्यार के बारे में घरवालों को बताया और अपनी शादी करने की इच्छा जड़े तो दोनों के घर वाले इस शादी के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे. पर कहते है न की जब दूल्हा दुल्हन राज़ी तो क्या करेगा क़ाज़ी तो वही हुआ और दोनों ने अपने अपने घर वालों को किसी प्रकार से मना लिया और शादी करने का फैसला कर लिया.

अब जब शिव कुमार और अंजलि की शादी हो गई है तो परिवार के लोग भी खुश दिख रहे है. गांव वालो ने भी बहुत खुशी जाहिर की है. सभी लोग इनके फैसले की तारीफ कर करे है. ऐसा इस लिए क्युकी किसी भी किन्नर को समझ अच्छे नज़र से नहीं देखता. ऐसे ने राज कुमार ने जो कर दिखाया वो एक सराहनीय कार्य साबित हो रहा है. सात फेरो से इनकी शादी की चर्चा भी वायरल हो रही है.

डेढ़ वर्षों से था अफेयर

शिव कुमार का कहना है की इन दोनों का डेढ़ वर्षों से अफेयर चल रहा था। वह अंजलि से बहुत ज्यादा प्यार करते थे और उनके ब‍िना जीवन के बारे में नहीं सोच सकते, इसलिए उन्होंने अंजलि के साथ शादी कर ली है। भविष्य के बारे में उन्होंने बताया की वे किसी ऐसे बच्चे को गोद ले लेंगे जिसका को सहारा नहो और अपने परिवार को बढ़ा लेंगे। शिव ने बताया कि वह इस शादी से बेहद खुश हैं। अंजलि का कहना है की अभी नै शादी में परिवार के लोगो को दिक्कते भले ही आरही है पर परिवार के लोग खुश है. समय के साथ सब सामान्य हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *