Thursday, May 9th, 2024

मात्र 13 हजार रुपये अपने पिता से लेकर सुरु किया बिज़नेस, अब 10,000 करोड़ रुपये के साथ टॉप 100 अमीरों में है शामिल

कड़ी मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती. पुरे लगन और आत्मविश्वास के साथ एक आदमी अपने लक्ष्य तक एक न एक दिन पहुंच ही जाता है. उसे देर लग सकती है पर मजिल मिल ही जाती है अगर वो अपने काम को लेकर वफादार रहे. आज हम ऐसी ही सख्सियत के बारे में बात करने जा रहे है जिसने अपने बुसिने की सुरुवात मात्र 13000 से की थी और आज वह टॉप 100 अमीरों में गिने जाते हैं.

हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स के मालिक चंद्रमोगन आज भले ही एक सफल बिजनेसमैन बन गए हो लेकिन यहाँ तक पहुंच इतना भी आसान नहीं था. सिर्फ 13,000 रुपये के साथ इन्होने अपना कारोबार सुरु किया था . ये आपसे उन्होंने अपने पिता जी से लिए थे ताकि वे 13,000 आइसक्रीम कैंडी का कारखाना स्थापित कर सके. आज चंद्रमोगन की संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर यानी 9600 करोड़ रुपये हो गई है जो समय के साथ बढ़ती ही चले जा रही है.

भारत के टॉप 100 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक चंद्रमोगन की हटसन एग्रो प्रोडक्टस कंपनी ने डेयरी उद्योग में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है और आज यह देश की सबसे बड़ी निजी डेयरी कंपनी बन चुकी है. 33 लाख लीटर दूध की खरीदने के साथ ये कंपनी 4 लाख किसानो को व्यापार देती है और उनकी बिक्री भी करती है. इस कंपनी के अंदर बहुत से ब्रांड है जैसे अरुण आइस क्रीम, आरोक्य मिल्क, हटसन दही, हटसन पनीर और इबको.

इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1970 में मिस्टर आरजी चंद्रमोगन ने की थी. भारत में हटसन का ज्यादा ध्यान दक्षिण भारतीय बाजार पर रहता है. बाकि इस कंपनी का बिज़नेस 38 से अधिक देशों में फैला हुआ है जिसमे अमेरिका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशियाई जैसी बड़ी आबादी शामिल है. अगर चंद्रमोगन की माने तो दक्षिण भारतीय बाजार में बिक्री होने वाले सभी दूध का लगभग 17% और आइसक्रीम बाजार का 40 प्रतिशत से अधिक हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स के द्वारा ही बेचा जाता है.

चंद्रमोगन बताते है की आज उनकी कंपनी हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स ने दक्षिण भारत में अच्छी पकड़ बना ली है. पहले जो बिज़नेस करने में उन्हें 10 वर्ष लग जाते थे वे आज वही व्यापार मात्र 30 मीमूते में कर लेते है. चेन्नई से इस कंपनी की सुरुवात 1970 में की गई थी वो भी एक किराय की जगह लेकर. सुरुवात में उनके यहाँ सिर्फ 4 कर्मचारी काम किया करते थे. उन्हें बाद में पूंजी जुटाने के लिए अपनी पुस्तैनी संपत्ति बेचनी पड़ी थी. आज इनके पास 13,000 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है.

चंद्रमोगन ने बताया की हम धीरे धीरे अपनी कंपनी (Ice Cream business) को प्रगति की और लेते चले गए. हटसन ने महाराष्ट्र में दो मैनुफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की है. ओडिशा में भी इन्होने अपना एक प्लांट बना लिया है. इनकी कंपनी कंपनी पुरे भारत भर में 20 प्लांट्स का संचालन करती है. इन सब में नौ मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट और पैकेजिंग इकाई है, दो मिल्क प्रोड्क्ट मैनुफैक्चरिंग, और दो आइसक्रीम बनाने की यूनिट भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *