Monday, May 20th, 2024

लगातार कटती बिजली से गुस्से में आई साक्षी धोनी, पूछ लिया झारखण्ड सरकार से ये कड़वा सवाल

गर्मिया आते ही पुरे भारत में जगह जगह बिजली की कटौती सुरु हो गई है. इस कटौती के अनेक कारन हो सकते है. झारखण्ड भी ऐसा राज्य है जाया पर बिजली का काटना जैसे आम बात हो गई है. ऐसे में आम जनता तो क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी परेशान कर रक्खा है.

साक्षी धोनी ने किया ट्वीट

इस पावर कट से तंग आयकर साक्षी धोनी ने ट्वीटर पर एक पोस्ट भी दाल दिया है. उन्होंने ट्वीट कर झारखंड सरकार से सवाल पूछा है, ‘राज्य में सालों से बिजली की समस्या क्यों बानी हुई है? टैक्स पैर के तौर पर उन्हें यह जानने का पूरा हक है। हम बिजली की बजट कर अपनी जिम्मेदारी पूरा कर रहे हैं।’ जानकारी के लिया बताते चले की पुरे देश की तरह झारखण्ड में भी बहुत ज्यादा गर्मी पद रही है और इसमें राज्य को बिजली की कटौती का भी सामना करना पद रहा है.

झारखण्ड में कई जगह ऐसे है जहा का टेम्परेचर 40 डिग्री के भी ऊपर चल रहा है. गर्मी के चलते लू की अंधी ने पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा और गिरिडीह जिलों को अपनी कब्जे में ले रखा है. मौसम विभाग की माने तो 28 अप्रैल के बाद से बोकारो, रांची, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू और चतरा जिमे में भी लू अपनी दस्तक दे देगा.

बिजली विभाग ने कोयले को माना जिम्मेदार

आपको बता दे की बिजली विभाग का कहना है की ये बिजली संकट कोयले की कमी की वजह से हो रही है. इसी संकट कजे कारण बिजली मंत्री आर के सिंह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतियों पर वार्तालाप किया।

पंजाब, राजस्थान, हरियाणा यहाँ तक की राज्धाबी दिल्ली को भी बिजली के संकट से गुजरना पद रहा है. कोयले की आपूर्ति को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उसरी तरफ सरकर ये भी कह रही है की भारत में कोयले की कोई कमी नहीं है. ये माना जा रहा है की मई तक आपको इन परेशानियों का सामना करना पद सकता है. बारिश आने के बाद ही कोई रहत की उम्मीद है\ जब खपत काम हो जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *