Thursday, May 9th, 2024

300 फिल्मे और अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम करते थे महेश आनंद, 5 शादी करने के बाद भी ऐसी हो गई जिंदगी

बॉलीवुड फिल्मो का एक दौर था जहा एक्शन फिल्मो का बोल बाला था. एक्शन फिल्मो में हमेसा से विलन जरूर होता था जो उस फिल्म की कहानी में जान दाल देता था. एक एक्शन फिल्म तभी हिट होती थी जब उस फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे एक्टर को लोग असली जिंदगी का भी विलन समझने लगे. इन सब विलन का किरदार निभाने वाले लोगो में एक नाम था महेश आनंद जिसने कई सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया था.

हिट फिल्मों में किया है काम

महेश आनंद बॉलीवुड के जाने माने चेहरे थे। शहंशाह, मजबूर, स्वर्ग, थानेदार, विश्वात्मा, गुमराह, खुद्दार, बेताज बादशाह, विजेता और कुरुक्षेत्र जैसी हिट फिल्मों में महेश आनंद ने बेमिसाल अभिनय किया। उनको हमेसा से ही विलन का करैक्टर अपनाते हुए देखा गया था और वह ऐसे रोल बहुत अच्छे से भी कर लेते थे। उन्होंने करीब 20 साल बाद हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘रंगीला राजा’ से वापसी की, इस फिल्म को प्रोड्यूस पहलाज निहलानी ने किया था।

अमिताभ बच्चन के की मदद

एक ऐसा किस्सा भी हुआ था जब महेश आनंद कार से 3 लोग को सड़क किनारे सोते वक्त उन पर कार चढ़ाने का आरोप लगा था. ये एक्सीडेंट अमिताभ बछचं के घर के पास ही हुआ था. तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें बचा लिया था. एक फिल्म करते वक्त महेश को चोट लग गई थी. अस्पताल जाने के बाद उन्हें 3 साल तब बिस्तर पर ही बिताना पड़ा. उनके हेल्थ में पहले जैसी बात नहीं रही और उसका असर सरीर पर दिखने लगा था. इसी वजह से उन्हें काम फिल्मे मिलने लगी थी.

अपनी जिंदगी में करि 5 शादिया

अपनी पूरी जिंदगी में महेश ने कुल 5 शादिया की थी. इनकी पहली पत्नी थी बरखा रॉय जो की पेसे से प्रोडूसर थी. बरखा रॉय मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय की बहन भी थी. साल 1987 में उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल एरिका मारिया डिसूजा से शादी की। दोनों का एक बेटा त्रिशूल आनंद भी है, वो अब करीब 30 साल का हो चुका है। त्रिशूल ने अपना नाम बदलकर एंथनी वोहरा कर लिया है। एक्ट्रेस मधु मल्होत्रा से महेश ने तीसरी शादी की थी और वो शादी भी ज्यादा दिन नहीं टिकी. चौथी शादी उन्होंने साल 2000 में एक्ट्रेस ऊषा बाचानी से की. ये रिस्ता भी कुछ ही साल में ख़त्म हो गया. ४ शादिया करने बाद भी महेश के दिल में सायद कोई जगह नहीं बना पाया इसीलिए सायद 2015 में उन्होंने एक रशियन लड़की लाना संग शादी शादी करि.

बुरा रहा अंत

महेश आनंद (Mahesh Anand) का 2019 में निधन होगया. उनका आखरी समय ऐसा गुजरा जो कोई भी इंसान नहीं चाहता होगा. उनका श’व घर पर बिलकुल भी ख़राब हालत में मिला । हालत इतनी ख़राब थी स’व की बदबू आने लगी थी. खबरों की मानें तो 57 साल के महेश आनंद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी । 18 साल से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला था । खबर ये भी आई थी महेश की मौत से तीन दिन पहले कार्डिएक अरेस्ट भी आचुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *