Tuesday, April 30th, 2024

असल जिंदगी में रॉकी भाई के बॉडीगार्ड है KGF के वि’लन ‘गरुड़ा’, ऐसे मिला रोल जिसने दी सफलता की नई पहचान

KGF 2 को रिलीज़ हुए आज 50 दिन पुरे हो गए है और इस फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है. इसका श्रेय इस फिल्म के हीरो यश को जाता है. पर इस फिल्म के पहले भाग यानि KGF ने भी इस फिल्म को सुपरहिट करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. आज हम बात करेंगे KGF के विलन गरुड़ा का किरदार निभाने वाले रामचन्द्र राजू की.

KGF से यश ने ना सिर्फ साउथ बल्कि पुरे भारत में अपनी नई पहचान बनाली है. इस फिल्म में उनकी बहुत प्रशंसा हुई है. इनके बाद अगर किसी ने इस फिल्म से सबसे ज्यादा नाम कमाया है तो इस फिल्म के वि’लन का किरदार निभाने वाले गरुड़ा जिनका असली नाम रामचन्द्र राजू है. इस फिल्म में केजीएफ KGF Gold Mines पर पहले गरुड़ा का राज था जो की सूर्यवर्धन का बेटा था.

सायद यह बात सबको नहीं पता होगी की असल जिंदगी में गरुड़ा यानि रामचन्द्र राजू सुपरस्टर यश के बॉडगॉर्ड है. रामचंद्र राजू का 1980 में बेंगलुरू में जन्म हुआ था. यश के बॉडीगार्ड वे 2006 में बने थे. कई बार राजू की यश से बात हुई थी ताकि वे फिल्मो में काम कर सके. राजू भी फिल्मो में काम करना चाहते थे जिनकी इच्छा KGF में पूरी हुई.

ऐसे मिला गरुड़ा का रोल

प्रशांत नील जो की KGF के डायरेक्टर वे यश को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहे थे. तभी ुकि नज़र राजू पर पड़ी और उन्होंने KGF में उनके रोल के बारे में यश से कहा. यश ने इस बारे में अपने बॉडीगॉर्ड से पूछा. रामचन्द्र राजू मानो इसी मौके की तलाश कर रहे थे और उन्होंने तुरंत ही हां कह दिया. पर ये सब इतना आसान नहीं रहा, राजू ने इससे पहले कभी एक्टिंग नहीं करि थी. अभिनय ना आना उनके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन गई थी.

एक साल कड़ी मेहनत के साथ रामचंद्र ने ऐक्टिंग सीखी, और एक साल की कड़ी ट्राइंग के बाद वो गरुड़ के रोल के लिए वे पूरी तरह से तैयार हो गए. अब उनकी गिनती अच्छे एक्टरों में भी होने लगी है. रामचंद्र ने बताया “मैं उनका ( यश ) बॉडीगार्ड ज़रूर था, पर वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. उनके बिना गरुड़ा का रोल करना संभव नहीं था. उन्होंने मुझसे कहा था, तुम सिर्फ़ ऐक्टिंग करो. बाक़ी सब मुझ पर छोड़ दो”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *