Monday, May 20th, 2024

एक माँ ने कराइ 23 साल की यूवती से 13 साल के बेटे की शादी, छोटे पति की करेगी देखभाल

कानूनी तौर पर हमारे देश में लड़की की शादी 18 उम्र के बाद और लड़के की शादी 21 उम्र के बाद होनी चाहिए कम उम्र की शादी को गैरकानूनी माना जाता है। इसी तरह आंध्र प्रदेश के कुरनूल मैं एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जाने के बाद सभी दंग रह जाएंगे दरअसल यहां पर एक मा न अपने 13 साल के नाबालिग बेटे की शादी 23 साल की युवति से करा दी।आइए इस मामले की पूरी जानकारी आगे जानते हैं।

हैरान कर देने वाली अनोखी शादी

जानकारी के अनुसार उस लड़के की मां अक्सर बीमार रहती है और पिता हमेशा शराब पीते रहते हैं। अपने 13 साल के बेटे की देखभाल के लिए उसकी मां ने 23 साल की लड़की से शादी करवा दी। इस शादी में मेहमान और गांव के सभी लोग मौजूद थे। इस शादी को देखकर सभी आश्चर्यचकित थे।

पुलिस में शिकायत दर्ज हुई

दरअसल पुलिस अधिकारियों को इस शादी के बारे में पता चला तो वह उस गांव में पहुंचे वह गांव में उस लड़के के घर गए परंतु वहां ताला बंद था जिसे उन्हें वापस लौटना फिलहाल इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और कार्यवाई शूरू की गई।

ये शिकायत करना बिलकुल जरूर इस लिए था क्यों की क़ानूनू और नैतिकता हे तौर पर ये शादी बिलकुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है. अगर लोग ऐसे ही इतनी काम उम्र में शादी करने लगे तो बच्चो के ग्रोथ पर बुरा प्रभाव पद सकता. ऐसा काम गावं के इलाको में ज्यादा करे जाते है जहा अभी जागरूकता की कमी है. ऐसे में चाहिए की सामाजिक संगठन इन इलाको में जाकर लोग को ऐसे काम ना करने के लिए प्रेरित कर सके. सरकार को भी कुछ कदम उठाने की आवस्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *