Tuesday, April 30th, 2024

मुंबई में कपड़े का कारोबार छोड़ ये शख्स ने की गांव में खीरे की खेती की शुरुआत, सालाना की कमाई 20 लाख

कहां जाता है कि मुंबई सपनों का शहर है दरअसल इस शहर में हर कोई उस की चकाचौंध में खो जाना चाहता है। मुंबई शहर को मायानगरी भी कहा जाता है हर युवा का सपना होता है कि वह मुंबई में जाकर अपनी जिंदगी बिताई बल्कि यहां पर इसका कुछ उल्टा ही हुआ दरअसल एक युवक का नाम मदन है जिन्होंने इस सपने को शहर को छोड़कर गांव को महत्व दी।

मुंबई में वह कपड़ों के लाखों के टर्न ओवर का बिजनेस छोड़कर अपनेेेेे गांव वापस आकर खेती करने लगा। यह सुनकर सभी के मन में यह बात आ रहा होगा कि आखिरकार उस युवक ने शहर मेंं इतना बड़ा बिजनेस और इतनी अच्छी आरामदायक जिंदगी को छोड़कर गांव में आकर क्यों खेती करने लगा।

मदन जी के इस सफर की शुरुआत

राजस्थान के जालौर जिले के तरवा नामक स्थान के रहने वाले मदन सिंह सोलंकी जिन्होंने माया नगरी मुंबई को छोड़कर अपने गांव में आकर खेती की शुरुआत की और लाखों की कमाई करने लगे जानकारी के लिए आपको बता दें मदन सिंह केवल दसवीं पास है। और उन्हें हमेशा से खेती में ही ज्यादा दिलचस्पी थी ।पहले वह खेती में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किया करते थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

लगभग 5 साल तक उन्हें खेती में कोई सफलता नहीं मिली। उसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने प्रयास जारी रखा और अपनी कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने इस सफलता को प्राप्त की। आज उनके एक्सपेरिमेंट ने उनकी जिंदगी बदल दी ।जानकारी के लिए आपको बता दें मदन जी अपने खेतों में फल सब्जी को गाते हैं जिससे वह लाखों की कमाई करते हैं।

लाखों की कमाई की शुरुआत कहां से हुई

5 साल खेती में मिली असफलता के बाद मदन जी ने साल 2019 में अपने खेतों में दो पालीहउस लगाई और इसमें सब्जियां उगाने लगे इसके अलावा अपने फार्म हाउस में कंकड़ एज और गिर गाय का पालन भी करने लगे इससे उन्हें भी प्राप्त होने लगी जिसका वह गुजरात में निर्यात करने लगे उनके एक नए एक्सपेरिमेंट के बारे में बात करें तो वह अनार और पपीते की खेती करने में जुटे हुए हैं

अक्षित के दौरान मदन जी बताते हैं कि उन्होंने तुर्की स्वीट्स को खरीद कर खीरे की खेती भी की है जिससे उन्हें काफी फायदा मिला है उनकी कंकड़ी जालौर मंडी में एक अलग ब्रांड बन चुकी है वह आगे भी पपीते और अनार की खेती करेंगे उनकी कमाई के बारे में बात करें तो उनकी इस बार की कमाई का टारगेट 1600000 रुपए का है मदन जी अनारो का केवल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देश बांग्लादेश में भी निर्यात करेंगे।

दो पाली हाउस से मिला ज्यादा फायदा

मदन जी ने जो दो पालीहाउस बनाए हैं वह 2000 स्क्वायर फीट में है मतलब 2,000 2000 स्क्वायर फीट के एक-एक पॉलीहाउस है जिसमें उन्होंने खीरा और ककड़ी की खेती की है और उसमें सब्जियां भी उगाते हैं 2000 स्क्वायर फीट के एक पॉलीहाउस में वह 4000 खीरे के पौधे लगाते हैं जिससे उन्हें अच्छा खासा फायदा मिलता है

पानी का भी बचाव करते हैं

खेती करते समय मदन जी पानी की बचत पर भी ध्यान देते हैं उन्होंने खेत में एक ट्यूबवेल लगाया है उनके खेत में पॉलीहाउस में पानी की सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम भी लगा है जिससे उन्हें कम पानी में सिंचाई करने में सुविधा मिलती है और कम पानी में ही अधिक सिंचाई हो जाती है इसके अलावा पानी बचाने के लिए उन्होंने फव्वारा टेक्निक का इस्तेमाल किया है ताकि पानी कम यूज हो और उनके खेत का सारा एरिया कवर हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *