Monday, May 20th, 2024

27 साल का पुराना सिक्का जो आपको बना सकता है मालामाल, जिसके बदले मिल रहे है 5 लाख।

आप सभी के पास अगर अभी भी पुराने सिक्के हैं तो आप इससे रातों रात मालामाल हो सकते हैं। इन सिक्कों में से एक भी सिक्का अगर काम का हुआ तो उसके बदले आपको मिलेंगे लाखों रुपये।

जितने भी पुराने और दुर्लभ सिक्के होते हैं  समय के साथ-साथ उसकी कीमत और भी बढ़ते जाती है, इसलिए जिसके पास भी कई साल पुराना सिक्का हो उन्हें एक ही सिक्के के बदले मिलेंगे लाखों रुपए, तो जानते हैं कैसे 27 साल पुराने सिक्के से व्यक्ति बन सकता है मालामाल।

2 रुपए का पुराना सिक्का और उसकी खासियत

अगर आप लोग के पास 1994 का 2 रूपए सिक्का अगर है तो आप इससे लखपति बन सकते हैं । क्वीकर नाम के  एक एप्लीकेशन पर इन सिक्कों को पांच लाखो रुपए तक मैं बेंचा गया हैं। बेंगलुरु में क्वीकर पर इस पुराने सिक्के के बदले खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं।

इस सिक्के की खासियत यह है कि इसके एक तरफ भारतीय झंडा बना हुआ है। इसी तरह का एक सिक्का और है जो आजादी से पहले तैयार हुआ था जिस पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर है उस सिक्के की कीमत 2 लाख रुपए बताया जा रहा है।

9 लाख रुपये का सिक्का और उसकी खासियत

1 रुपये का ये सिक्का जो 1918 में मिंट किया गया जिस पर ब्रिटिश किंग जॉर्ज पंचम की तस्वीर छपी हुई है। इस सिक्के को 9 लाख रूपए तक की कीमत तक बेचा जा सकता है।

इस दुर्लभ सिक्के की अच्छी रकम खरीददार और विक्रेता पर निर्भर करता है कि वह इस सिक्के को किस रेट पर खरीदने बेचने के लिए तैयार होते हैं।

 इन सिक्कों को बेचने का तरीका

इस तरह के दुर्लभ सिक्के को बेच कर अच्छे कीमत पाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है  जिन पर खरीदारों और विक्रेताओं को सीधे व्यापार करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करने के बाद उस पर भेजे जाने वाले सिक्के की तस्वीर लेकर उस पर अपलोड करना होगा जो भी खरीदार इसके लिए इच्छुक होंगे वह खुद संपर्क करेंगे और उसकी कीमत के लिए बातचीत करेंगे।

सिक्के बेचने की वेबसाइट

घर बैठे इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी सिक्का बेचा जा सकता है इसके लिए कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस वेबसाइट का नाम है “इंडियामार्ट(Indiamart)”। नीचे दिए गए  लिंक पर जाकर उसकी जानकारी ले सकते हैं। http://dir.indiamart.com/impact/old-coins.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *