Monday, May 20th, 2024

T20 वर्ल्ड कप मैच में राष्ट्रगान बजते ही खड़े हो गए धोनी, बाकि खिलाड़िओ के साथ धोनी को देख भावुक हो गए फैंस

T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया।इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस दौरान मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने के वक्त स्क्रीन पर महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक दिखी। इसे देखने के बाद यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो गई और धोनी के फैन्स इस झलक को देख भावुक हो गए। ट्विटर पर तरह-तरह से अपने इमोशन को किया व्यक्त।

T 20 वर्ल्ड कप में मेंटर महेंद्र सिंह धोनी

दरअसल T20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी ने टीम के साथ वापसी की है। इसके बाद से हर किसी की नजर उन पर ही टिकी हुई है। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के खिलाड़ी नहीं है। इसके बावजूद बतौर मेंटर वह इस मैच में मौजूद है।

ICC इवेंट्स में दोनों टीम का राष्ट्रगान बजा

आईसीसी इवेंट्स के नियम के दौरान मैथ के शुरुआत से पहले दोनों टीम का राष्ट्रगान बजा। पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजा उसके बाद भारत का। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी और मौजूद  दर्शक उस राष्ट्रगान को गुनगुना रहे थे। इसी बीच धोनी की एक झलक देखने को मिली। जिसके बाद राष्ट्रगान की यह तस्वीरें बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर इस पल को शेयर भी किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के 11 प्लेयर

विराट कोहली,केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत,रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *