Monday, May 20th, 2024

संजय दत्त की पहली पत्नी थी बेहद खूबसूरत ,अकेलेपन की वजह से 32 साल की उम्र मे ही तोड़ा दम

अभिनेता संजय दत्त और उनके तीन साथियों के बारे में सभी लोग जानते ही हैं उनका जीवन अक्सर विवादों से भरा हुआ रहा है। पर आज आपको उनके शादीशुदा लाइफ और पहले पत्नी के बारे में बताएंगे।

संजय दत्त की पहली पत्नी का परिचय

संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम ऋचा शर्मा था, जिनका जन्म 6 अगस्त 1963 में न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। ऋचा शर्मा को बहुत ही कम उम्र में अभिनेत्री बनने की चाहत उनके अंदर आ गई थी, अभिनेत्री बनने के लिए वह न्यूयॉर्क से भारत आई थी।

ऋचा शर्मा का फिल्मी करियर की शुरुआत

ऋचा शर्मा की उम्र कम होने के कारण शुरुआत में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिला, परंतु कुछ समय इंतजार करने के बाद ऋचा शर्मा को देवानंद साहब ने उन्हें अपनी फिल्म “नौजवान” में अवसर दिया।

उनकी यह फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी इस फिल्म के बाद रिचा ने और भी कई फिल्म अनुभव, इंसाफ, सड़क-छाप जैसे फिल्मों में काम किया था।

ऋचा शर्मा की आखिरी फिल्म “आग ही आग” थी जो साल 1970 में आई थी। इस फिल्म के शूटिंग के दौरान ही संजय दत्त की मुलाकात ऋचा शर्मा से हुई थी। संजय दत्त ने सबसे पहले रिचा शर्मा को लोकल मैगजीन में देखा था और तभी से वह रिचा शर्मा को पसंद करने लगे थे।

ऋचा शर्मा की आखिरी फिल्म आग ही आग के शूटिंग के सेट पर उन्होंने ऋचा शर्मा को प्रपोज किया था और रिचा शर्मा ने भी उनका प्रपोजल स्वीकार किया गया और फिर कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी रचा ली।

शादी के बाद संजय दत्त अपनी पत्नी रिचा शर्मा को फिल्म में काम करने नहीं देना चाहते थे रिचा शर्मा ने फिल्मों से अब पूरी बना ली थी लोग अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी एंजॉय कर रहे थे।

शादी के 2 साल के बाद रिचा को पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यू’ मर हो गया है जिसके इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना पड़ा था। वह विदेश जाकर अपना इलाज करवा रही थी उनके साथ संजय दत्त नहीं गए थे।

संजय दत्त और रिचा शर्मा के बीच दूरियां

जब रिचा शर्मा अपने इलाज के लिए विदेश गई थी उसी दौरान संजय दत्त दूसरी अभिनेत्रियों के तरफ आकर्षित हो चुके थे। वह ऋचा शर्मा को अपने दिल से निकाल चूके थे।

ऋचा अब अपना इलाज कर वापस लौटी तो यहां पर उनके लिए सब कुछ बदल चुका था ऋचा शर्मा एयरपोर्ट पर आकर संजय दत्त को कॉल भी की लेकिन संजय दत्त उन्हें एयरपोर्ट लेने नहीं गए। ऋचा को इस घटना से बहुत सद’मा पहुंचा वह 15 दिन इंडिया में रहकर फिर न्यूयॉर्क लौट गई और फिर से वह इस सदमे के कारण ब्रेन ट्यू’ मर का शिकार हो गई।

10 दिसंबर साल 1996 में ऋचा शर्मा का निधन हुआ था। उनके निधन के समय में भी संजय दत्त उनके साथ नहीं थे। अभी ऋचा और संजय दत्त की एक बेटी भी है, जिसका नाम त्रिकशला है और वह अपने नाना-नानी यानी कि ऋचा के माता-पिता के साथ रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *