Monday, May 20th, 2024

“महाभारत” में द्रोपदी चीरहरण के वक्त रोने लगी थी रूपा गांगुली, जूही चावला थी पहली पसंद

टीवी सीरियल महाभारत जो भारतीय लोगों के बिच बहुत लोकप्रिय रहा है. यहाँ तक की महाभारत सीरियल टीवी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा सफल रहा हैं। बता दे कि इस महाभारत टेलीविजन शो में द्रोपदी का रोल करने वाली टीवी एक्ट्रेस रूपा गांगुली महाभरात शो में एक्टिंग करने के बाद ही रूपा गांगुली द्रोपदी के चीरहरण के किरदार में इतनी ज्यादा डूब गई कि वह किरदार करने के बाद इतनी ज्यादा रोइ की मानिए जैसे वो सच मान बैठी हो। आपको बता दे की महाभारत में द्रोपदी का किरदार करने वाली रूपा काफी ज्यादा फैमस हुई थी। वैसे महाभारत की द्रोपदी रूपा अब 55 वर्ष की हो चुकी है।

250 मिटर लम्बी साड़ी का हुआ इस्तेमाल

रूपा गांगुली को महाभारत में द्रोपदी का चिरहरण वाला सीन आज भी याद है इस सीन को शूट करने के लिए रूपा गांगुली ने काफी आना कानी की थी. लेकिन फिर भी रूपा ने काफी जबरदस्त किरदार निभाया इस महाभरत के चीरहरण के सीन को करने के लिए बीआर चोपड़ा ने रूपा गांगुली से कहा की आप इस सीन को सोच समझकर करें क्योंकि इस सीन को करना हर किसी एक्ट्रेस के बस की बात नही है. लेकिन कुछ देर रूपा ने सोचा फिर इस चिरहरण वाले सीन के लिए हामी भरी और पुरा कर लिया. लेकिन इस सीन में किरदार करने के बाद वे इतना ज्यादा डूब गयी और काफी देर समय तक वो रोती रही लेकिन इसके बाद काफी लोगो ने समझाया और इनको चुप कराया था। आपको बता चिरहरण वाले सीन को करने के लिए 250 मिटर लम्बी साड़ी का इस्तेमाल किया गया था।

जूही चावला को द्रोपदी के किरदार के लिए किया गया था फाइनल

महाभरत टेलीविजन शो में द्रोपदी का किरदार करने के लिए पहले हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्री जूही चावला को चुना गया था. दरअसल जूही चावला ने एक फ़िल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के आने के बाद उन्होंने द्रौपदी का रोल करने से इनकार कर दिया था. लेकिन जूही चावला के मना करने के बाद ये रोल रूपा गांगुली को मिल गया था। रूपा गांगुली ने द्रोपदी का किरदार बहुत अच्छे से निभाया और पुरे भारत में द्रोपदी के रूप में प्रसिद्ध हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *