Monday, May 20th, 2024

वीरेंदर सहवाग ने अपने ही रिश्तेदार से की थी शादी , 7 साल की उम्र से करते थे प्यार अलग है इनकी प्रेम कहानी

आजकल हर कोई चाहे वह कोई सुपरस्टार हो या क्रिकेटर्स सभी उनके फैंस बन जाते हैं। फैन्स सोशल मीडिया के जरिए आसानी से अपने सुपरस्टार को ट्रेकिंग भी कर लेते हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह सुपरस्टार या खिलाड़ियों के निजी जीवन के बारे में भी जाने के लिए उत्सुक रहते हैं। इसी तरह कई क्रिकेट खिलाड़ियों की शादियां भी अनोखी  है क्योंकि उन्होंने अपने ही रिश्तेदार और जान पहचान वाले से शादी रचाई है। इन्हीं में से एक है वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने अपने ही रिश्तेदार आरती अहलावत से शादी रचाई थी।

वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी

साल 2004 में सहवाग और आरती की शादी हुई थी। वीरेंद्र सहवाग जब 7 साल के उम्र के थे तब उनकी मुलाकात आरती अहलावत से हुई थी। दरअसल, आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी। जिससे दोनों परिवार में रिश्तेदारी हो गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान आरती की बड़ी बहन ने बताया था कि वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी फैमिली में हुई जो की लव मैरिज थी। आरती की बुआ की शादी सहवाग के फैमिली में उनके कजिन से हुई जिससे शादी के बाद वीरेंद्र और उनकी बुआ के बीच देवर भाभी का रिश्ता हो गया।

वीरेंद्र सहवाग और आरती के बच्चे

इनकी शादी को अब 17 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे आर्यवीर और वेदांत हैं। एक इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उनकी  शादी बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के सरकारी बंगले से हुई थी। दरअसल 2002 में सहवाग ने मजाक में आरती से शादी के लिए कहा परंतु आरती ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए शादी के लिए हां कर दी।

दोनों की शादी से घरवाले खुश नहीं थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरती और सहवाग के शादी से कई लोग खुश नहीं थे। दोनों के परिवार में कई लोग इस शादी से नाराज थे।दोनों ने अपने-अपने परिवार को बहुत मनाया क्योंकि उनकी फैमिली में  रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती है। इसके लिए उनके पेरेंट्स तैयार नहीं थे। थोड़ा समय लगा परन्तु दोनों के प्रयास से वीरू और आरती के रिश्ते के आगे परिवार वालों ने भी हार मान ली और अप्रैल 2004 में दोनों ने शादी रचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *