Monday, May 20th, 2024

India idol 2021 जितने के बाद पवन्दीप राजन बन गए है करोड़ो के संपत्ति के मालिक, जानिए कितनी है संपत्ति

पवनदीप राजन को अब कौन नहीं जानता अपनी गायकी के कारण वह काफी फेमस हो चुके हैं। इंडियन आईडल 2021 के सीजन के विजेता बन चुके पवनदीप राजन अपनी गायकी से पूरे भारत को अपना दीवाना बना लिए हैं। इंडियन आइडल जीतने के बाद पवनदीप राजन पूरे मालामाल हो गए हैं। उन्हें हर एक एपिसोड के काफी पैसे मिलते थे जो बाकी सारे कंटेंस्टेंट्स से बहुत ज्यादा था।

जानकारी के लिए आपको बता दें की इंडियन आइडल के आज तक के इतिहास के सबसे ज्यादा कामयाबी और कमाई करने वाले कंटेंस्टेंट है। पवनदीप राजन इस शो में में अनुरीता और पवनदीप की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था। आगे जानते हैं कि जितने के बाद पवनदीप कितने संपत्ति के मालिक बन चुके हैं

इंडियन आइडल से मिले उपहार और नकद

पवनदीप राजन को हर एपिसोड के लगभग लाखों रुपए मिलते थे।क्योंकि इस साल का इंडियन आईडल पवनदीप के वजह से टीआरपी के मामले में टॉप पर रहा। इंडियन आइडल के विजेता बनने के बाद ही उन्हें 25लाख रुपए नकद और एक चमचमाती कार मिली और इंडियन आइडल के विभिन्न विभिन्न स्पॉन्सर के द्वारा बहुत सारे गिफ्ट आइटम भी उन्हें प्राप्त हुआ।

कई और शो से मिले उपहार और नकद

पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता भी एक म्यूजिशियन है। इंडियन आइडल में आने से पहले पवनदीप वौड्स के विजेता बन चुके हैं।जहां उन्हें 50 लाख नकद और एक चमचमाती अल्टो कार भी मिली थी। साथ ही साथ यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के साथ गाने का मौका भी मिला था।

 

इतना ही नहीं उन्हें उत्तराखंड का यूथ आईकन ही बना दिया गया।इसके बाद इन्हें बहुत सारे एल्बम में गाने का मौका मिला। इंडियन आइडल में आने से पहले पवनदीप स्टेज शो किया करते थे। जिसके लिए उन्हें कम से कम 50 हजार रुपए मिलते थे। पवनदीप अगर कोई भी म्यूजिक एल्बम करते हैं तो उसके लिए उन्हें कम से कम 5 लाख रूपये मिलता है।

चंपावत में ही पवनदीप का बहुत सुंदर घर है। उनके पास एक ऑल्टो कार है और एक महिंद्रा xuv 500 भी है। पवनदीप स्पोर्ट्स बाइक के भी शौकीन है इसलिए उन्होंने 10 लाख की एक रेसिंग बाइक सुजुकी हयाभुसा भी रखी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेट वर्थ लगभग 10 करोड़ के मालिक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *