Monday, May 20th, 2024

इस DSP ने किया रातो- रात अपने पति को बना दिया IPS ऑफिसर, खानी पड़ सकती है जे’ल की हवा

एक आईपीएस ऑफिसर बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। यूपीएससी की तैयारी करना सबसे कठिन माना जाता है।सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए बहुत सारे युवा कठिन मेहनत करते हैं फिर भी उनमें से किसी को ही सफलता मिलती है।

अगर कोई बिना सिविल सर्विसेज एगजाम दिए आईपीएस बन जाए तो यह बहुत ही आश्चर्य है कि बात है। इसी तरह के एक आश्चर्यजनक घटना बिहार में हुई जहां एक डीएसपी ने अपनेे पति कोई रातों-रात आईपीएस ऑफिसर बना दिया वह भी बिना किसी एग्जाम और ट्रेनिंग के।

DSP रिशु कृष्णा की गैरका’नूनी हर’कत

डीएसपी के पद पर तैनात बिहार के रिशु कृष्णा एक ही दिन में अपने पति को आईपीएस ऑफिसर बना दिया। दरअसल, रिशु कृष्णा ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें वह खुद और उसके पति दोनों आईपीएस की पुलिस ड्रेस पहन रखे थे। उनके द्वारा शेयर किए गए फोटो  इंटरनेट पर बुरी तरह से वायरल हो गए। इसकी खबर पुलिस विभाग में पहुंचने के बाद हंगामा मच गया।

सूत्रों से पता चला है जय रिशु कृष्णा सबको बताती थी कि उनका पति PMO में काम करता है बल्कि सच तो यह है कि उनके पति कोई काम नहीं करते हैं। एक ही रात में इस IPS की ड्रेस पहन कर फोटो डालने से यह मामला बहुत ही गं’भीर हो गया है। हंगा’मा के बाद रिशु कृष्णा ने उस फोटो को सोशल मीडिया से हटा दिया है।

पीएमओ द्वारा लिया गया एक्शन

डीएसपी रिशु कृष्णा द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए तस्वीर इतनी वायरल हो गई कि उसकी शिका’यत पीएमओ तक पहुंच गई। पीएमओ ने भी तुरंत इस बात पर एक्शन लेते हुए इस फोटो और पूरी घटना की जांच के लिए आदेश दिया। इस घटना के बाद रिशु कृष्णा पर भी  कार्र’वाई की जा रही है उन्हें इस मामले के लिए काफी भारी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है।

इस मामले की पूरी जांच भागलपुर की एसएसपी(SSP) निताशा गुड़िया ने की है। जांच के बाद उनहोंने रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय में भी भेज दिया है। आपको बात दे की कोई भी आम व्यक्ति सेना या पुलिस की वर्दी नहीं पहन सकता। अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसे जे’ल की भी हवा खानी पड़ सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *