Wednesday, May 15th, 2024

अब ऐसी जिंदगी जी रहे है भगवान श्रीकृष्ण का रोल करने वाले ये अभिनेता, एक की हालत देख नम हो जाएँगी आपकी आँखे

भारत वर्ष में जब भी कोई लड़का पैदा होता है तो उसकी माँ उसे कान्हा कह कर पुकारती है. भगवान कृष्णा सभी के दिलो पर राज करते है. इसका श्रेय चाहे तो आप उन टीवी धारावाहिको को दे सकते है जिन्होंने श्री कृष्ण का रूप बहुत ही अच्छे ढंग से अपने अभिनेताओं के मध्यान से अवतरित किया है.

आज हम उन सभी अभिनेताओं के बारे में बात करेंगे जिनकी छवि श्रीकृष्ण के रूप में आज भी काफी लोकप्रिय है. इन सेलेब्स को लोग काफी पसंद करते हैं. तो जानिए कहा है वो एक्टर्स जिन्हे श्री कृष्ण के रूप में ढालना का मौका मिला था, और जानिए वे आज क्या कर रहे है और किस हालत में है.

1. एक्टर स्वप्निल जोशी

रामानंद सागर की श्री कृष्णा में कान्हा का रोल करने वाले एक्टर स्वप्निल जोशी ही थे जिन्हे एक ज़माने में लोग काफी पसंद किया करते थे. अब वे इस धारावाहिक में काम कर रहे थे तब उनकी उम्र 15 साल की थी. श्रीकृष्ण के रोल के लिए उन्हें खूब सराहा गया था. 2000 के समय में उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया। आज स्वप्निल जोशी की उम्र 44 साल हो गई हैं और वे कई फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज में काम रहे हैं।

2. सर्वदमन डी बनर्जी

एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी ने भी रामानंद सागर के ‘श्री कृष्ण’ में कृष्ण जी का किरदार निभाया था. कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. एक्टर स्वप्निल जोशी के बाद सर्वदमन डी बनर्जी ने ही कृष्ण जी का रोल किया था जब वे बड़े हो गए थे. अब सर्वदमन सर्वदमन 57 साल के हो गए है और वे एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आए थे. अभी कुछ समय पहले उनका हंक लुक वायरल हुआ था जहा वे जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे.

3. सुमेध मुद्गलकर

कृष्णा के रोल में सुमेध को काफी लोगो ने पसंद किया. आज भी उनके रील्स बनके लोग सन्देश देते है. सुमेध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस से की थी. सुमेध महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले है और उनकी उम्र इस समय २५ साल है. वे काफी फिल्मो में नज़र आचुके और अभी उनके करियर की सुरुवात ही हुई है.

4. नीतीश भारद्वाज

बीआर. चोपड़ा पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में ‘भगवान कृष्ण’ की भूमिका नीतीश भारद्वाज आज भी लोगो के दिलो में बेस हुए है. उन्होंने भगवन श्री कृष्ण का किरदार इतनी अच्छी तरीके के किया था की लोगो को वे बहुत पसंद आये. आज वे फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी में आज भी वे अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे है. उन्हें आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ में काम करते हुए देखा गह्या था.

5. सौरभ राज जैन

2013 में स्टार प्लस के ‘महाभारत’ सीरियल में भगवान श्री कृष्ण का कीरदर निभा कर सौरभ राज जैन ने बहुत की सोहरत कमाई. श्री कृष्ण के रोल में इन्हे बहुत ही पसंद किया गया. सौरभ साल 2021 में रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 में नजर आए थे।

6. धृति भाटिया

एक लड़की होते हुए भी धृति भाटिया ने श्री कृष्णा के बाल रूप का रोल इतनी अच्छे तरीके से किया जो सायद को जल्दी न कर सके. प्यारी इस सूरत और बचपन की सरारत ने उनके किरदार में जान दाल दी थी. साल 2008 में कलर्स चैनल पर आने वाला सीरियल ‘जय श्री कृष्णा’ ने दर्शकों को खूब खुस किया था. इसके बाद वे कुछ और टीवी धारावाहिको में भी दिखाई दी थी । परन्तु वह पिछले कई सालों से एक्टिंग से दूर हैं।

7. विशाल करवाली

एनडीटीवी इमेजिन पर आने वाले धारावाहिक ‘द्वारकाधीश’ में ‘भगवान श्री कृष्ण’ का किरदार निभाया था विशाल करवाली ने. उनके डिंपल वाली मुश्कान ने लोगो का खूब दिल जीता था. पिछले 4 साल से टीवी से दूर रहे विशाल ने इस साल ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में ‘भगवान विष्णु’ की भूमिका निभाकर वापसी की है. रणवीर कपूर और अलिअ भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नज़र आने वाले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *