Saturday, April 27th, 2024

‘शोले’ फ़िल्म के खलनायक सांभा बनना चाहते थे क्रिकेटर, अब इनका परिवार जी रहा है ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने किरदार को इतना बखूभी निभाया की उनके नाम की बजाये उन्हें लोग उनके किरदार के नाम से जानते है. आज हम अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं हिंदी फिल्म शोले के ख’लना’यक सांभा उर्फ मैक मोहन के बारे में. हिंदी फिल्म शोले में ऐसे कई अभिनेता हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर है किसी अभिनेता ने हीरो का तो किसी अभिनेता ने विलेन का रोल किया है. इस शोले फ़िल्म में एक नाम है जो अपने किरदार से काफी मशहूर हुआ है. हम बात कर रहे शोले फ़िल्म के ख’लना’यक सांभा उर्फ मैक मोहन की.

मैक मोहन ने शोले फ़िल्म में सांभा का किरदार निभाते हुए डा’कू गब्बर सिंह के साथ काम किया था। मैक मोहन ने 1964 में हिंदी फ़िल्म जगत में एंट्री लेकर अपने करियर की शुरुआत की थी. बता दे कि मैक मोहन महज 46 साल की उम्र में 175 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके थे। मैक मोहन अलग अलग फिल्मो में अलग अलग किरदार करते नजर आए थे। आपको बता दे अभिनेता मैक मोहन को कैं’स’र बी’मा’री से झू’झ रहे थे. जिसकी वजह से 72 साल की आयु में फिल्मी दुनिया को अलवि’दा कह गए वैसे तो मैक मोहन अपने किरदार के लिए आज भी याद किये जाते हैं।

 

क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे

बॉलीवुड में सुरु से अपना नाम बदले की परंपरा चलती आई है. सायद इसीलिए मैक मोहन के नाम से पहचाने जाने वाले मैक का असली नाम मोहन मककिनी जिसे उन्होंने बदल कर मैक मोहन रखा था. बता दे कि क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले मैक मोहन कराँची में जन्मे थे और इन्हें बचपन से ही क्रिकेटर बनने का शोक था मैक मोहन के पिता आर्मी में कर्नल के पद पर कार्यरत थे. दरअसल 1940 में इनके पिता का तबादला लखनऊ में कर दिया गया था. उसी समय मैक ने लखनऊ से पढ़ाई को कम्प्लीट कर मुम्बई आ गए थे और क्रिकेटर बनने का सपना देखने लगे. लेकिन मुम्बई जैसे बड़े शहर में आने के बाद मैक मोहन को अभिनेता बनना पड़ा सायद यही इनकी किस्मत में लिखा था।

मैक मोहन का परिवार

मैक मोहन ने 1986 में मिनी मक्क़ीनी से शादी कर ली थी और शादी के बं’ध’न में बंध गए थे आपको बता दे कि मैक मोहन के 3 बच्चे भी है जिसमे से दो लड़कियां मंजरी मककिनी और विनती मककिनी है और एक लड़का विक्रांत मककिनी. मैक मोहन की दोनों बेटिओ ने बॉलीवुड में ही करियर चुना. जिसमे से एक बेटी मंजरी पेशे से राइटर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर है. मंजरी ने कई शार्ट फिल्मे बनाई है जिनमे से “द लास्ट मार्बल” और “द कॉर्नर टेबल” चर्चा में रही है।

छोटी बेटी विनती मककिनी की तो विनती भी बड़ी की तरह फिल्मो से जुड़ी हुई है और वे प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर है। वैसे तो मंजरी मककीनी अब शादी सुदा हो चुकी है और अपने पति के साथ मुम्बई से केलिफोर्निया शिफ्ट हो गयी है।अगर बात करे बेटे विक्रांत की तो विक्रांत ने अपनी बहन की बनाई फ़िल्म “द लास्ट मार्बल”में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *