Friday, April 26th, 2024

5 पैसे की अनलिमिटेड बिरयानी का ऑफर देना मालिक को पड़ा भारी!

अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कई बार लोग अजब-गजब ऑफर की घोषणा कर देते हैं। कुछ लोग अपने बिजनेस की लोकप्रियता बढाने के लिए कुछ शर्त या प्रतियोगिता का भी आयोजन कर देते हैं, ताकि इससे उनकी दुकान की लोकप्रियता बड़े और लोगों की भीड़ लगे।

इसी तरह का एक खास ऑफर तमिलनाडु स्थित सुकन्या बिरयानी स्टॉल के मालिक ने लोगों के सामने पेश किया। जिसमें उन्होंने 5 पैसे में अनलिमिटेड बिरयानी का ऑफर घोषित कर दिया। इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए लोग कोविड प्रोटोकॉल को अनदेखा करके वहां भीड़ लगाना शुरू कर दिया।

उसके द्वारा इस ऑफर से उसे लोकप्रियता तो मिल गई लेकिन ये ऑफ़र उनके ऊपर उल्टा पड़ गया। आखिर यह ऑफर उस मालिक के लिए क्यों भारी पड़ गया आगे की खबर में जानते हैं।

5 पैसे की अनलिमिटेड बिरयानी

सुकन्या ब्रियानी स्टॉल के मालिक ने जब बिरयानी की दुकान खोली तो कस्टमर को लुभाने के लिए उन्होंने एक अजीब शर्त रखी। उन्होंने जगह-जगह पर पर्चे बटवाकर यह संदेश फैलाया की सिर्फ पांच पैसे की कीमत में लोगों को भरपेट बिरयानी मिलेगी।

उन्होंने यह ऑफर इस उम्मीद पर रखी थी कि इस डिजिटल युग में किसी के पास पांच पैसे का सिक्का होगा ही नहीं तो उन्हें फ्री में बिरयानी नहीं खिलानी पड़ेगी। जिस उम्मीद पर उनहोंने ये ऑफर रखा उनके साथ ये उल्टा ही हो गया।

बिरयानी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

उस बिरयानी स्टॉल के मालिक के इस ऑफर के बाद उसके दुकान पर लगभग 300 लोगों के बीच उम्र पड़ा। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि सभी लोगों के पास पांच पैसे का सिक्का भी था जो लोग साथ लेकर आए थे।

बिरयानी सर्व होने के इंतजार में सभी लोग बारी-बारी से आने लगे और आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान किसी ने भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा और सारे नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी।

भीड़ हटाने  पहुंची पुलिस

फ्री ऑफर की बिरयानी का लाभ उठाने को लेकर दुकान के बाहर ऐसी भीड़ जमा हो गई कि मालिक को भीड़  हटाने के लिए पुलिस बुलानी पर गई।  पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन इससे उस दुकानदार के मालिक को एक सबक मिल गया कि वह कभी ऐसा ऑफर पेश नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *