Wednesday, May 15th, 2024

गरीब पिता ने ख़रीदा सेकंड हैंड साइकिल, बच्चे की खुसी देख कर निकल जाएंगे आपके आँशु

एक छोटी सी ख़ुशी भी बड़ी लगने लगती है जब परिवार का कोई सदस्य आपके खुशिओ में शामिल हो. पैसे हो या ना हो पर अगर आपका परिवार साथ रहे तो एक छोटी सी खुसी भी किसी महोत्सव से कम नहीं लगती. इस बात का जीता जागता उदाहरण हम वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ़ देख सकते हैं. इस वीडियो के दिखाई दे रहा है की एक नन्हा सा बच्चा अपने पिता द्वारा ख़रीदे गए साइकिल से कितना खुस है.

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जाया रोज़ कोई न कोई ऐसा दिल छूने वाला घटना वायरल हो जाता है जो सभी का दिल छू जाए. ये वीडियो भी ऐसा ही है जिसमे एक बच्चा बिना थके कूद रहा है, चहक रहा है। उसके चेहरे की हसी तो देखने लायक है, वह जोर-जोर से ताली बजा रहा है. इस वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे उसे सारी दुनिआ ही मिल गयी हो. इस गरीब परिवार में आई पुरानी साइकिल ( Second Hand Cycle ) की खुशी पिता और बच्चे के चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही है.

IAS ने शेयर किया वीडियो

आईएएस अवनीश शरण ने ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”यह सिर्फ एक सेकेंड हैंड साइकिल है. उनके चेहरों पर खुशी देखिए. उनकी अभिव्यक्ति कहती है, उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है.”

ट्वीट पर ये वीडियो छाया हुआ है जिसे १ मिलियन से ज्यादा लोगो ने देख लिया है और भी देखने वाले लोगो की संख्या बढ़ते ही जा रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘ये गरीब हैं साहब, इसलिए हर चीज और लोगों को इतना सम्मान देते हैं. अगर आप किसी अमीर व्यक्ति से पूछेंगे तो वह उसे अपना गुलाम समझेगा और लात मारकर कहेगा कि मेरे पास इससे बेहतर चीज है. यह एक गरीब और अमीर के बीच मूल्यों का अंतर है, और यह सच है कि ऐसी खुशियां सिर्फ उन्हें ही समझ आएगी.’ ऐसे ही बहुत से लोग भावुक होकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

किसी को भी देखने पर ये एक साधारण सेकंड हैंड साइकिल भले ही हो पर इस बच्चे और इसके परिवार के लिए ये किसी लक्ज़री कार से कम नहीं है. हम आज के चका चौंद की दुनिआ में खुसिया खोजते है पर कभी कभी छोटी सी ख़ुशी भी किसी दूसरे के लिए बहुत बड़ी हो सकती है यह उस वीडियो में देखा जा सकता है. पैसा बहुत कुछ हो सकता है पर सब कुछ नहीं होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *