Monday, May 20th, 2024

DHONI ने लगाए छक्के चौके तो भावुक होकर रोने लगी पत्नी साक्षी, फैंस के भी निकले अंशु

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला क्वॉलीफियर मैच चेन्नई (CSK) और दिल्ली (DC) के बिच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सम्पन हुआ. धोनी जिस काम के लिए पुरे क्रिकेट जगत में फेमस है वही उन्होंने इस मैच में किया. धोनी ने अपने पारम्परिक स्टाइल में मैच फिनिश किया और दिल्ली को 4 विकेट से धूल चटाई जिससे उनकी टीम चेन्नई फाइनल मुकाबले में पहुंचाया. इस दौरान धोनी ने 6 गेंदों में 18 रन बनाए.

महेंद्र सिंह धोनी ने पलट दी बाजी

यह मैच काफी दिलचस्प रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 173 रन का विशाल लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा था। बता दें कि दोनों टीम ने बल्लेबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी.

दोनों टीम ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और एक समय पर ऐसा लगा था जैसे दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीत जाएगी और चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ेगा परंतु महेंद्र सिंह धोनी ने फील्ड में उतर कर के पूरा नजारा ही बदल दिया।

छक्के-चौके बरसाने शुरू किए

जब एमएस धोनी ( Dhoni ) मैदान में उतरे, तब उनकी टीम को जीत के लिए 11 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी। मैदान में मौजूद दर्शक व टीवी पर मैच देख रहे खेल प्रेमियों की सांसे जैसे थम गई थीं। धोनी ने जैसे ही छक्के-चौके बरसाने शुरू किए तो सीएसके खेमे में जश्‍न मनने लगा। धोनी को पुराने अंदाज में खेलते देख सीएसके के फैंस रोने लगे। इस दौरान कैमरामैन ने साक्षी धोनी पर फोकस किया, जो खुद भी काफी भावुक नजर आईं।

Dhoni ने फैन को स्‍पेशल गिफ्ट देकर जीता दिल

एक तरफ उनकी पत्नी साक्षी, धोनी द्वारा लगाए हर एक चौके छक्‍के पर झूम भी रही थीं और उनकी आंखों में आंसू भी थे, जिसे वे रोक नहीं प् रही थी । साक्षी ने जीवा को गले लगाया और तब उनकी आंखें नम थीं। साक्षी धोनी का रोते हुए वीडियो वायरल हो गया है। इतना ही नहीं एक छोटी बच्ची भी मैच जीतने के बाद रोती हुई दिखाई दी। मैच के एमएस धोनी ने अपनी फैन को एक खास गिफ्ट दिया।

हो रही चारो तरफ तारीफ

एमएस धोनी का एक और वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, इस वीडियो में उन्‍होंने मैच के बाद अपनी एक नन्‍हीं फैन को गिफ्ट में बॉल दी। धोनी पवेलियन के बाहर खड़े थे और उन्‍होंने इशारा किया यह गेंद बच्‍ची के लिए है। उन्‍होंने बच्‍ची को गेंद फेक करके दी। एमएस धोनी का पुराना अवतार देखकर फैंस बेहद भावुक हैं। धोनी के इस कदम से उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *